इमरान हाशमी ने कहा- अब प्रहार होगा... कश्मीर की सच्ची घटना, 70 शहीद और बिना चेहरे के दुश्मन
Updated on
28-03-2025 02:08 PM
इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का टीजर शुक्रवार, 28 मार्च को रिलीज कर दिया गया है, जो साल 2001 में कश्मीर में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। इसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म में एक खुफिया मिशन की कहानी दिखाई गई है, जिसने इतिहास का पूरा रुख बदल दिया। इस मिशन की कमान संभाल रहे हैं इमरान हाशमी, जो BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में नजर आ रहे हैं।
'ग्राउंड जीरो'का टीजर बिना वक्त गंवाए दर्शकों को एक खुफिया युद्ध, लगातार बढ़ते खतरे और एक अनजान दुश्मन की दुनिया में ले जाता है। इमरान हाशमी दो साल तक चले इस मिशन का नेतृत्व करते हैं। ये ऑपरेशन देश की सुरक्षा के लिए इतना अहम था कि इसे बीएसएफ के पिछले 50 सालों का सबसे बड़ा मिशन कहा जाता है। धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त रणनीति और 2001 के कश्मीर संघर्ष की झलक।
पर्दे के पीछे छिपा रहा ये मिशन
इमरान हाशमी की फिल्म का टीजर सिर्फ एक्साइटमेंट नहीं बढ़ाता, बल्कि हिम्मत, हौसले और कुर्बानी की एक अनदेखी कहानी की झलक भी देता है। एक ऐसा मिशन जो सालों तक पर्दे के पीछे छुपा रहा। 'लक्ष्य' बनाने वाले प्रोड्यूसर्स की ये थ्रिलर थिएटर्स में धमाका करने वाली है। इसमें इमरान हाशमी के अलावा सई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना, राहुल वोहरा नजर आएंगे।
25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी फिल्म
इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने बनाया है, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। तेजस देवस्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अरहान बगाती, टेलिस्मैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय हैं। 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…