नई दिल्ली । कोरोना
महामारी की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था जून तिमाही में करीब एक चौथाई तक सिकुड़ने
की आशंका जताई जा रही है। ये आशंका एक पोल के जरिए जताई गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई में अभी
लंबा वक्त लग सकता है। आशंका है कि अर्थव्यवस्था जून तिमाही में 13.6 से लेकर 25.7
फीसदी तक सिकुड़ी हो सकती है। गौरतलब है कि जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े 31 अगस्त को जारी
किए जाएंगे। इससे पहले 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 3.1 फीसदी
की दर से बढ़ी थी। ये इशारा कर रही थी कि महामारी से भारत पहुंचने से पहले अर्थव्यवस्था
की ग्रोथ धीमी हो रही है। बता दें पूरे वित्त वर्ष 2020 में भारत की अर्थव्यस्था
4.2 फीसदी की दर से बढ़ी थी। वित्त वर्ष 2020 में जून तिमाही में अर्थव्यवस्था 5.2
फीसदी की दर से बढ़ी थी। विशेषज्ञों को कहना है कि इस बार जून तिमाही में आई गिरावट
का आंकड़ा रेकॉर्ड बना सकता है।