GST काउंसिल के फैसले से भारत में बढ़ा ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर खतरा, नौकरियों पर संकट : एक्सपर्ट्स
Updated on
13-07-2023 03:08 PM
नई दिल्ली: ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी GST लगाने से इस सेक्टर के लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने साफ तौर पर नाराजगी भी जाहिर की है। ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर के दिग्गजों और एक्सपर्ट्स का कहना है कि GST बढ़ने से इस सेक्टर पर नेगेटिव असर पड़ेगा। कारोबार कम होगा और नौकरियां भी जा सकती हैं।
गौरतलब है कि GST काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़, कैसीनो के लिए पूरे अंकित मूल्य पर 28 फीसदी GST लगाने का फैसला किया है। हालांकि यह फैसला करीब ढाई साल के विचार-विमर्श के बाद किया गया है। पहले राज्य इसके लिए तैयार नहीं थे। गोवा जैसे राज्य ने तो इस पर टैक्स बढ़ाने का खुलकर विरोध किया था। मगर बाद में सब राज्य मान गये। साल 2022 तक भारत में ऑनलाइन गेमिंग का मार्केट 135 अरब रुपये था, जो साल 2025 तक 231 अरब रुपये हो सकता है। भारत में ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या 50 करोड़ से अधिक है।
नेगेटिव असर तो होगा ही
फेडरेशन ऑफ इंडियन फेंटेसी स्पोर्ट्स (FIFS) के डीजी जॉय भट्टाचार्य का कहना है यह समय ऐसा जब सरकार को हर सेक्टर को बूस्ट करना चाहिए। टैक्स दरों को कम या तर्कसंगत करना चाहिए, मगर सरकार एकदम उल्टा कर रही है। ऑनलाइन गेमिंग में दोनों गेम पर ज्यादा टैक्स से किसी को फायदा नहीं होगा। उल्टा कारोबार कम होगा। जब कारोबार में गिरावट आएगी तो निश्चित तौर पर कंपनियों पर मैन पावर कम करने का दबाव बढ़ेगा।
आखिर क्यों है परेशानी?
GST एक्सपर्ट निखिल गुप्ता के अनुसार मौजूदा समय में ऑनलाइन गेमिंग के तहत दो तरह के गेम होते हैं। एक गेम ऑफ चांस और दूसरा गेम ऑफ स्किल होता है। एक गेम ऑफ चांस में 28 फीसदी टैक्स लगता है और फेस वैल्यू पर लगता है। मगर गेम ऑफ स्किल में 18 फीसदी टैक्स लगता था। काउंसिल के ताजा फैसले के बाद दोनों गेम में टैक्स के स्तर पर कोई फर्क नहीं रह जाएगा। यानी ऑनलाइन गेमिंग महंगा हो जाएगा।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…