निज्जर को लेकर प्रदर्शन
हाल ही में खालिस्तान समर्थक कुछ अराजक तत्वों ने मिसिसॉगा में कालीबाड़ी मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया था। इस मंदिर को टोरंटो कालीबाड़ी के नाम से भी जाना जाता है। यहां एक दर्जन से ज्यादा खालिस्तानी समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए। आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ऐसे प्रदर्शनों की संख्या बढ़ी है। प्रदर्शनकारी लगातार निज्जर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। कनाडा के सरे में निज्जर को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी।भारत-कनाडा के बीच बढ़ा था तनाव
निज्जर की मौत को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ गया था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में खड़े होकर कह दिया था कि इसमें भारत का हाथ है। भारत ने इससे इनकार कर दिया था। साथ ही दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को भी निष्कासित किया था। अप्रैल में कालीबाड़ी मंदिर से जुड़े अधिकारियों ने बताया था कि चोरी का प्रयास हुआ है। हालांकि माना जा रहा है कि यहां रहने वाले लोगों को डराना इनका प्रमुख लक्ष्य है।