Select Date:

कोयलीबेड़ा की ग्राम पंचायत एसेबेड़ा में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर

Updated on 24-05-2025 01:15 PM

उत्तर बस्तर कांकेर। प्रदेश सरकार द्वारा मनाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतिम चरण में जिले के सभी विकासखण्डों के चयनित क्लस्टर ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन समाधान शिविरों का आयोजन कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला स्तरीय समाधान शिविर जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के ग्राम एसेबेड़ा में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में पहले चरण में प्राप्त आवेदनों की स्थिति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। एसेबेड़ा क्लस्टर में कुल 2179 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2139 का निराकरण जिला प्रशासन द्वारा किया जा चुका है।

जिला स्तरीय समाधान शिविर में उपस्थित कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने  ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परलकोट क्षेत्र कृषि, दुग्ध, सब्जी एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में अग्रणी है और जिला प्रशासन इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के विकास हेतु हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि जो पात्र हितग्राही अब तक आवास योजना से वंचित रह गए हैं, उन्हें “आवास प्लस प्लस” के तहत आगामी 2-3 महीने में इसकी स्वीकृति अवश्य मिलेगी। उन्होंने यह भी समझाईश दी कि यदि कोई भी कर्मचारी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पैसे की मांग करता है या ऐसी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आवास प्लस में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का सर्वे कराने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ  हरेश मंडावी को दिए। समाधान में शिविर में जिला पंचायत सीईओ ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में आयोजित समाधान शिविर में कृषि विभाग की ओर से 16 किसानों को मक्का बीज मिनी किट वितरित किए गए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 03 हितग्राहियों को पूर्ण आवास की चाबियां सौंपी गई तथा खाद्य विभाग द्वारा 29 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन के रूप में 500 रूपए की राशि स्वीकृत कर 02 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण भी किया गया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य  दीपांकर रॉय, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू सरकार, एसडीएम  अंजोर सिंह पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रानू मैथ्यूज सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 May 2025
गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा जारी गरियाबंद जिले के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक संभागीय संचालक  राकेश पांडे द्वारा स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय…
 25 May 2025
गरियाबंद।  सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चरौदा…
 25 May 2025
बेमेतरा।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित "साथी" अभियान के तहत पहचान और गरिमा, आधार पंजीकरण और निराश्रित बच्चों का कानूनी सशक्तिकरण के संबंध में साथी समिति का गठन…
 25 May 2025
बेमेतरा।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा की कक्षा 9वीं की छात्रा कोमल पाटिल का चयन 'पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार 2025' के लिए हुआ है। कोमल एक प्रतिभाशाली सॉफ्टबॉल खिलाड़ी हैं और…
 25 May 2025
बेमेतरा।  स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) का आयोजन किया गया। यह अभियान भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में…
 25 May 2025
उत्तर बस्तर कांकेर।  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं गर्भवती महिलाओं के गुणवत्तापूर्वक जांच हेतु विशेष दिवस जो हर माह की 9 एवं 24 तारीख को आयोजित की जाती…
 25 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि वसूली कार्य में सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़ की…
 25 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का जिले की…
 25 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। भारत सरकार द्वारा किसानों को रसायन मुक्त खेती अपनाने के उद्देश्य से वर्ष 2023 से प्राकृतिक खेती पर एक राष्ट्रीय मिशन राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन शुरू किया गया है।…
Advertisement