नई दिल्ली : बेटी यानी मन का सुकून, बेटी यानी बाप का गुरूर, बेटी यानी खुशी की पुड़िया, बेटी यानी प्यार का दरिया, बेटी यानी आंगन की हंसी, बेटी यानी घर की खुशी। जिस घर में बेटियां होती हैं, वहां खुशी खोजने की जरूरत नहीं पड़ती। वो घर ही खुशियों की दुकान बन जाता है। जिस घर में बेटी होती है, वहां उत्सव का इंतजार नहीं होता, हर पल उत्सव बन जाता है। बेटियां होती ही ऐसी हैं। ऐसी ही एक बेटी भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास भी है। हम बात कर रहे हैं ईशा अंबानी (Isha Ambani) की। हाल में इन बाप-बेटी की कुछ फोटो काफी वायरल हो रही हैं। ये फोटोज हैं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के फैशन शो की। इसमें मल्होत्रा ने अपना शानदार ब्राइडल कलेक्शन 'द ब्राइडल कॉउचर' पेश किया था। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर बिजनस जगत के लोगों का जमावड़ा लगा था।