क्रूड ऑयल हुआ सस्ता, टंकी फुल कराने से पहले जान लें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट
Updated on
30-06-2023 07:57 PM
नई दिल्ली: कच्चा तेल (Crude) में शुक्रवार को भी गिरावट देखी जा रही है। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.27 फीसदी गिरकर 69.70 डॉलर प्रति बैरल पर था, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 74.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर यह लंबे समय तक 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना रहता है तो इससे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की जा सकती है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद पिछले साल मार्च में एक समय कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था।
बता दें कि अमेरिका में स्टॉक में कमी आई है और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी सप्लाई टाइट है। इसके बावजूद कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है। इस बीच भारत में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-diesel price) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आखिरी बार पिछले साल अप्रैल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव किया था। मई में केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। उसके बाद से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
राजधानी में पेट्रोल-डीजल के भाव
दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट से चुनावी साल में लोगों को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत मिल सकती है। इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और फिर अगले साल देश में आम चुनाव होंगे। हाल में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिया था कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की जा सकती है। उन्होंने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से अपनी सहूलियत और गुंजाइश के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमत में बदलाव करने की अपील की है।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलने की व्यवस्था है। यदि इसमें बदलाव होता है तो सुबह 6 बजे दाम अपने आप अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का आज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…