चीन क्यों बढ़ा रहा ताकत
पैदल सेना से लड़ने वाले वाहनों ने सैनिक इकाइयों को कवर करने के लिए स्मोक स्क्रीन तैनात की। इसके अलावा चीनी सेना ने पहाड़ों और जंगलों में छिपे लक्ष्यों पर सटीक निशाना साधने का अभ्यास किया। इसके लिए सैन्य वाहनों पर लगी रैपिड-फायर बंदूकों और मोर्टार समेत कई प्रकार की तोपों से निशाना लगाया गया। चीन-म्यांमार का बॉर्डर पहाड़ों से भरा है। इसके अलावा ये पहाड़ जंगलों से ढका है। ऐसे में टार्गेट को खोजना बेहद मुश्किल हो जाता है। चीन को डर है कि विद्रोह के कारण म्यांमार से विद्रोही या सेना के लोग बॉर्डर क्रॉस कर सकते हैं।