'सस्ती सीएनजी कारें खत्म करेंगी, महंगे पेट्रोल-डीजल की टेंशन
Updated on
03-07-2020 07:47 PM
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट काल के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। नई कार खरीदने की प्लान कर रहे हैं,तब मौजूदा स्थिति को देखकर सीएनजी से चलने वाली कार बेस्ट ऑप्शन रहेगी। मार्केट में कई सीएनजी कारें मौजूद हैं। मारुति ऑल्टो देश में सबसे सस्ती सीएनजी कार है। इसमें 796 सीसी का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 41 पीएस की पावर और 60 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल्टो सीएनजी की शुरुआती कीमत 4.33 लाख रुपये है। यह 60 लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। ऑल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति सुजुकी ने हाल में एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल लांच किया है। यह भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इसमें 998 सीसी का इंजन है, जो 60 पीएस की पावर और 78 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो सीएनजी मॉडल की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है। यह माइक्रो-एसयूवी 55 लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। सस्ती सीएनजी कारों में मारुति की यह कार भी शामिल है। सिलेरियो सीएनजी में 998सीसी का इंजन है, जो 60 पीएस की पावर और 78एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सिलेरियो सीएनजी की कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी भी बेहतर ऑप्शन हो सकती है। इसमें भी 60 पीएस पावर और 78 एनएम टॉर्क वाला 998सीसी इंजन दिया गया है। वैगनआर सीएनजी की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है। यह कार 60 टैंक कपैसिटी के साथ आती है। वैगनआर सीएनजी का माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी बेहतर पावर और माइलेज देती है। इसमें 1086 सीसी का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 60 पीएस की पावर और 86 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वाली सैंट्रो की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है। यह कार भी 60-लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। इसका माइलेज 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…