'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' प्रोमो: मेकर्स से हुई गलती? उषा ताई को फिर देख हुई हैरानी, लोग बोले- क्या कंफ्यूजन है!
Updated on
28-03-2025 02:02 PM
सोनी टीवी पर आने वाला शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' लगातार चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों दिखाया गया था कि कंटेस्टेंट उषा नाडकर्णी एविक्ट हो गई थीं। उनके एलिमिनेट होने की खबर से मिस्टर फैजू से लेकर राजीव अदातिया तक इमोशनल हो गए थे। जज फराह खान, रणवीर बरार और कुणाल ने उन्हें अलविदा कहते समय उनकी संघर्ष भरी जर्नी को भी याद किया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनकी शो में वापसी हो गई है।
Celebrity Masterchef के एपिसोड की शुरुआत में तेजस्वी प्रकाश और राजीव अदातिया साईं बाबा के प्रति गहरी आस्था और भक्ति पर चर्चा करते हैं। इसके बाद वे शिरडी में साईं बाबा मंदिर के दर्शन करते हैं। तेजस्वी लौटकर सभी जजों और कंटेस्टेंट्स को प्रसाद बांटती हैं। फिर सेट पर साईं बाबा की पूजा भी होती है। इसके बाद ऐलान किया जाता है कि शो की नई चुनौती के तहत कंटेस्टेंट्स को लगभग 500 साईं बाबा भक्तों के लिए भोजन तैयार करना है। भक्तों के लिए महाप्रसाद बनाने के लिए दो टीम बनाई जाती है। सेलेब्स ने साईं बाबा के लिए अपनी भक्ति के बारे में भी बताया। इनमें उषा ताई भी शामिल थीं।
उषा नाडकर्णी ने कहा, 'मैं साईं बाबा में विश्वास करती हूं। मुझे भगवान पर बहुत भरोसा है। पहले मैं अपनी उंगली में साईं बाबा की अंगूठी पहनती थी। स्टेज शो के दौरान अगर मुझे अंगूठी निकालनी होती तो मैं उसे अपने ब्लाउज में रख लेती, लेकिन कभी खुद से दूर नहीं करती। मेरे घर में अकलकोट है। गजानन महाराज हैं। शोकेस में साईं बाबा हैं। भगवान पर मेरा बहुत भरोसा। भगवान के लिए मैं अभी तक हूं। जो भी मेरी जिंदगी में अच्छा होता है भगवान की जह से होता है।'
मेकर्स की हो रही है आलोचना
इस प्रोमो को देखने के दर्शक उषा ताई को शो में वापस देखकर हैरान हैं। मेकर्स की आलोचना भी हो रही है। एक यूजर ने लिखा, 'क्या हो रहा है? उषा ताई पिछले एपिसोड में एलिमिनेट हो गई थीं तो वो आने वाले एपिसोड में यहां क्या कर रही हैं?' दूसरे ने लिखा, 'उषा ताई कैसे आ गईं और क्या ये एडिटिंग है?' एक और लिखते हैं, 'इस तरह एपिसोड बदलने की क्या जरूरत थी? उन्हें इतना भ्रम पैदा करने की बजाय शिरडी वाला एपिसोड पहले ही रख लेना चाहिए था।'
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…