नई दिल्ली । कोरोना
काल में टैक्स डिपार्टमेंट लगातार बहुत तेजी के साथ रिफंड प्रक्रिया को अपना रहा है।
25 मार्च को जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, उसी समय से तमाम सरकारी एजेंसियां रिफंड
के काम में तेजी लाई हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्सेस (सीबीडीटी) ने कहा है
कि वह अब तक 88 हजार 652 करोड़ का रिफंड जारी कर चुका है। सीबीडीटी की तरफ से ट्वीट
कर यह जानकारी दी गई है। ट्वीट में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2020 से अब तक 24.64 लाख
टैक्सपेयर्स को करीब 88652 करोड़ का रिफंड जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक
23 लाख 5 हजार 726 इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को करीब 28 हजार 180 करोड़ का टैक्स रिफंड
किया गया है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट टैक्स भी रिफंड किए गए हैं। कॉर्पोरेट
टैक्स की बात करें तो 1 लाख 58 हजार 280 मामलों में 60 हजार 472 करोड़ टैक्स रिफंड
जारी किए गए हैं।