रेल से सफर के दौरान इन चीजों को ले जाने पर पाबंदी
- बदबूदार वस्तुए जैसे गीली खाल, चमड़े आदि ले जाने की मनाही है।
- खतरनाक विस्फोटक और ज्वलनशील वस्तुए या खाली गैस सिलेंडर ले जाने की मनाही है। हालांकि सेफ्टी सिनेमा फिल्म, सेफ्टी कारतूस, बीमार यात्री के साथ छोटा ओक्सीजन सिलेंडर यात्री ले जा सकते हैं।
- ऑयली प्रोडक्ट्स जैसे तेल, घी और रंग आदि सफर के दौरान ले जाने की मनाही है। हालांकि आप 20 किग्रा तक घी टीन में पैक होने पर ले जा सकते हैं।
- सूखा घास, सूखे पत्ते, रद्दी कागज़ सफर के दौरान नहीं ले जा सकते हैं।
- तेजाब और अन्य क्षयकारी पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है।
- इसके अलावा मरी हुई मुर्गियां या फिर अन्य शिकार ट्रेन में नहीं ले जा सकते हैं।
- यात्री अपने साथ व्यापारिक माल/ सामान भी नहीं ले जा सकते हैं।
- यदि आप रेल यात्रा के दौरान गैस सिलेंडर ले जाना चाहते हैं तो आप खाली गैस सिलेंडर रेलवे के ब्रेकयान में बुक करवाकर ले जा सकते हैं।