5 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं शानदार बाइक बीएस6 महिंद्रा मोजो 300 एबीएस
Updated on
23-07-2020 11:39 PM
नई दिल्ली । महिंद्रा टू-वीलर्स ने बीएस6 महिंद्रा मोजो 300 एबीएस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। 5 हजार रुपये में कंपनी की डीलरशिप से बाइक बुक की जा सकती है। अपडेटेड महिंद्रा मोजो को जल्द लांच किया जाएगा। महिंद्रा टू-वीलर्स ने हाल में टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। महिंद्रा मोजो 300 की मार्केट में सीधी टक्कर बजाज ऑटो की डॉमिनार 250 से होगी।
अपडेटेड मोजो में बीएस4 मॉडल वाला 295सीसी, सिंगल-सिलिंडर,फ्यूल-इंजेक्टेड, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो अब बीएस6 कम्प्लायंट होगा। अपग्रेटेड इंजन के आउटपुट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 26 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। उम्मीद है कि बीएस6 वर्जन में भी इंजन का आउटपुट बीएस4 के बराबर ही रहेगा। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
नए कलर ऑप्शन
लॉन्चिंग से पहले बीएस6 मोजो की तस्वीरें जारी कर चुकी है,इससे साफ हुआ है कि बाइक कई कलर ऑप्शन में आएगी। इनमें गार्नेट ब्लैक, रूबी रेड, ब्लैक पर्ल, और रेड ऐगट कलर शामिल हैं। रूबी रेड और रेड ऐगट ड्यूल-टोन, जबकि अन्य दोनों सिंगल टोन कलर हैं। गार्नेट ब्लैक और रूबी रेड कलर ऑप्शन में बाइक के वील्ज पर रेड पिन्स्ट्राइप मिलेगी, जबकि अन्य दोनों कलर के साथ ब्लैक वील्ज हैं।
डिजाइन और स्टाइलिंग में बड़े बदलाव नहीं
बीएस6 मोजो की डिजाइन और स्टाइलिंग काफी हद तक पुराने मॉडल की तरह ही रहेगी। अपडेटेड मोजो बाइक ड्यूल-पॉड क्लस्टर के साथ सिग्नेचर हेडलैम्प काउल, साइड पैनल पर 300 एबीएस स्टिकर, चौड़े हैंडलबार और लंबी सिंगल-पीस सीट के साथ आएगी। बाइक के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर 'बीएस6' का बैज दिया गया है।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…