जबलपुर । पालीवाल कालोनी खितौला निवासी अनिल प्रसाद अग्रवाल 59 के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी गई। इतना ही नहीं हमलावर उन्हें घसीटकर घर से बाहर ले गए और सड़क पर सरेआम बेरहमी से पीटा। बीच बचाव करने पहुंची बहू के साथ धक्का मुक्की की तथा उनके बेटे पर भी हमला कर दिया।
घटना 26 अक्टूबर रात लगभग 9.30 बजे की है। खितौला पुलिस ने प्रकरण में मुख्य हमलावर भाजपा सिहोरा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी के छोटे भाई कान्हा तिवारी समेत चार आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है।
खितौला पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक 12 पालीवाल कालाेनी निवासी अनिल प्रसाद अग्रवाल घटना की रात अपने घर में कामकाज में व्यस्त थे। तभी कान्हा तिवारी अपने तीन साथियों को लेकर जबरदस्ती उनके घर में जा घुसा। वे कुछ समझ पाते तब तक कान्हा ने उनके हाथ से मोबाइल छीनकर पटक दिया। जिससे मोबाइल टूट गया।
घर के भीतर अचानक हुए हमले के दौरान अनिल की बहू रिया अग्रवाल रसोई में थी। शोर-शराबा सुनकर वह चीखते चिल्लाते कमरे में पहुंची तो कान्हा समेत अन्य हमलावरों ने उसके साथ झूमाझपटी व धक्का मुक्की कर दी।
अनिल ने बहू को बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की गई। चारों हमलावर उन्हें घसीटकर घर से सड़क ते गए और सरेआम लात घूंसे बरसाए। सड़क पर पटक दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
बीच बचाव करने पहुंचे उनके बेटे आलिंद अग्रवाल के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। जिससे उनके सिर से खून बहने लगा।
ससुर व पति के साथ बेरहमी से मारपीट देख बहू रिया घर से बाहर निकलकर चीखने चिल्लाने लगी। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के रहवासी घरों से बाहर निकले, हालांकि तब तक सभी हमलावर वहां से भाग खड़े हुए।