अब Ghaziabad से Kanpur की दूरी महज साढ़े तीन घंटे, 10 जिलों से गुजरने वाले ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के बारे में जानिए
Updated on
04-07-2023 07:21 PM
गाजियाबाद: गाजियाबाद से कानपुर साढ़े तीन घंटे में सफर पूरा कराने वाले ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का काम अब एक कदम आगे बढ़ गया है। इसका अलाइनमेंट जुलाई में फाइनल हो जाएगा, जिस कंपनी को डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने का काम सौंपा गया है, उसने अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) हेडक्वॉर्टर को अलाइनमेंट के तीन विकल्प बनाकर दिए हैं। एनएचएआई के अधिकारी अब इनमें से किसी एक विकल्प को फाइनल करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस समय भारत सरकार के साथ ही प्रदेश सरकार के एकसाथ कई प्रॉजेक्ट चल रहे हैं। इसलिए एलाइनमेंट में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी प्रॉजेक्ट के साथ कोई क्लैश न हो। साथ ही इससे दूसरे प्रॉजेक्ट को लिंक किया जा सके। अलाइनमेंट फाइनल होने के बाद इसकी डीपीआर बनाई जाएगी।
हरित राजमार्ग नीति के तहत एनएचएआई 380 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को बनाएगा। यह राजमार्ग 10 जिलों से होकर गुजरेगा। दावा है कि इससे साढ़े तीन घंटे में गाजियाबाद से कानपुर का सफर पूरा हो जाएगा। अभी गाजियाबाद से कानपुर एनएच-91 है। इसकी लंबाई 468 किलोमीटर है। अधिकारियों ने बताया कि ये गाजियाबाद से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव की सीमा क्षेत्र से होते हुए कानपुर को जोड़ेगा। एनएच-91 और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बीच की दूरी 20 किमी की होगी।
डीपीआर अप्रूव हने का इंतजार
इस प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण के लिए कहां-कहां जरूरत पड़ेगी। डीपीआर में इसकी भी पूरी जानकारी दी जाएगी। फिर राज्य सरकार की मदद से जमीन अधिग्रहण का काम करवाया जाएगा। डीपीआर में फाइनल होगा कि कॉरिडोर में कहां एलिवेटेड सेक्शन होगा, कहां अंडरपास बनेगा और कहां एंट्री और एग्जिट दिया जाएगा। अप्रूवल के बाद इस प्रॉजेक्ट पर काम शुरू करवाया जाएगा। गाजियाबाद से कानपुर तक का सफर हरियाली से भरा होगा।
90 फीसदी जमीन अधिग्रहण हो चुका है
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे-4 लेन का होगा। इसमें 90 फीसदी जमीन का पहले ही अधिग्रहण हो चुका है। केवल 10 फीसदी जमीन की जरूरत पड़ेगी। साल 2025 तक इस प्रॉजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से प्रदेश के दो औद्योगिक जिलों के बीच कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इससे हजारों लोगों के लिए रोजगार का भी इंतजाम होगा। कॉरिडोर का उत्तरी टर्मिनल NH-9 (गाजियाबाद-हापुड़ राजमार्ग) पर स्थित होगा। दक्षिणी टर्मिनल कानपुर-उन्नाव के बीच, आगामी 62.7 किलोमीटर कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित होगा। गलियारा गाजियाबाद और हापुड़ में मौजूदा मेरठ एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगा। प्रॉजेक्ट डायरेक्टर पीके कौशिक ने बताया कि गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे का डीपीआर बनाए जाने का काम शुरू हो गया। अलाइनमेंट बनाने का काम पूरा हो चुका है। तीन विकल्प में से एक विकल्प को फाइनल किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद हरियाणा में हालात सामान्य होने लगे हैं। शनिवार रात अंबाला और हिसार को छोड़कर किसी जिले में ब्लैकआउट नहीं…
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुलदार का आतंक जारी है। एक किसान मोहम्मद इकबाल ने अपने साहस और सूझबूझ से एक खतरनाक गुलदार को जिंदा पकड़ लिया। इस दौरान गुलदार…
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक झूठे दावे के साथ शुरू हुई यह फर्जी कॉल पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। एक अज्ञात व्यक्ति ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र…
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग को लेकर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की शनिवार को 4 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। विदेश मंत्रालय ने सुबह 10.45 बजे कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें…
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्विराम हो गया है I इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO…
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को शुक्रवार को NIA रिमांड से पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। NIA की विशेष अदालत ने तहव्वुर को 6…