भोपाल की स्टार्टअप कंपनी ने बनाया रक्षक डिजिटल ऍप जानिये उसके फीचर
Updated on
19-08-2020 02:17 AM
Bhopal. आज पूरा विश्व कोरोना कोविड-19 महामारी से युद्ध लड़ रहा है, जिसके फलस्वरूप बेरोजगारी जैसी समस्या बढ़ते जा रही हैI सोशल डिस्टेंसिंग प्रक्रिया के कारण व्यक्ति एक दूसरे के संपर्क से बचना चाहते है I जिसके फलस्वरूप कृषि क्षेत्र और व्यापार क्षेत्र में अधिकांश गिरावट पाई जा रही है I इस सभी समस्या के समाधान के लिए कॅरोनाकाल में टेकनोरीजन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही रक्षक नामक डिजिटल क्रांति प्रशसनीय है जिसके अंतर्गत कृषि क्षेत्र और सभी व्यापारीगण के लिए डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है I
जिसने निम्नलिखित फीचर उपलब्ध है :
1. मेरा बाजार
बड़े बड़े ई-कामर्स प्लेटफार्म के कारण फील एंड टच वाले व्यवसायी का व्यवसाय सुरक्षित नही है, क्योकि इन सभी दुकानदारो और सर्विस प्रोवाइडर्स के पास ऑनलाइन प्रजेंस का अभाव है जिसके फलस्वरूप अधिकतर कस्टमर और क्लाइंट ऑनलाइन प्लेटफार्म कि ओर डाइवर्ट हो रहे है I रक्षक का मेरा बाजार उन सभी दुकानदार और सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए वरदान जैसा है, जिसमे सभी दुकानदारों और सर्विस प्रोविडर्स को ऑनलाइन प्रजेंस, ब्रांडिंग, प्रमोशन, एडवरटाइजिंग के साथ साथ एक ऐसा प्लेटफार्म मिलता है जिसमे कोई भी व्यवसायी जैसे किराने कि दुकान, हेयर सलून, टी-स्टाल, पंडित, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कपड़ा व्यपारी इत्यादि अपने प्रोडक्ट या सर्विस कि डिटेल का डिस्प्ले डिजिटलाइज करने के साथ साथ होम डिलीवरी या होम सर्विस कर सकता है. जिससे व्यापार का ग्लोबलाइज़ेशन किया जा सकता है I
2. आर्गेनिक एग्रो मार्ट
जैसा कि हम जानते है कि आज केमिकल फ़र्टिलाइज़र या अन्य केमिकल दवाइयों के अधिकतम प्रयोग के कारण फसल, फल और सब्ज़िया केमिकल युक्त पाई जाती है जिसके सेवन करने से व्यक्ति को पूर्ण रूप से पोषक तत्व कि कमी और तरह तरह कि बीमारियों का सामना करना पड़ता है Iआज हर व्यक्ति को अपनी और अपने परिवार की हेल्थ कि सुरक्षा करना बहुत जरूरी है, जिसके लिए आर्गेनिक अनाज, फल और सब्जियों का सेवन करना अतिआवश्यक है I रक्षक का आर्गेनिक एग्रो मार्ट एक ऐसा मंच है जहाँ आर्गेनिक खेती करने वाले सभी किसान और आर्गेनिक फसल, फल और सब्जियों का सेवन करने वाले सभी खरीददार एक साथ ऑनलाइन अवेलेबल होते है I आर्गेनिक एग्रो मार्ट के द्वारा सभी किसान भाइयों को आर्गेनिक खेती के लिए आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र और अन्य आर्गेनिक दवाइयां, बाजार मूल्य से बहुत कम मूल्य पर ऑनलाइन वितरित कि जाति है.
रक्षक एन्टी थेफ़्ट मोबाइल एप्लीकेशन
3. रक्षक एन्टी थेफ़्ट मोबाइल एप्लीकेशन जिस मोबाइल में रजिस्टर होता है वह मोबाइल पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है यदि ऐसा मोबाइल कही गुम या चोरी हो जाता है तो हम किसी अन्य मोबाइल से अपने मोबाइल को एस.एम.एस. या वेब पोर्टल कि सहायता से साइलेंटली या रिंगिंग मोड़ पर लॉक कर सकते है जिसके फलस्वरूप हमे अपने गुम हुए मोबाइल से लगातार एस.एम.एस. द्वारा लिंक प्राप्त होते रहती है जिसमे हमे गुम हुए मोबाइल के करंट टाइम में फ्रंट और बैक कैमरे से कैप्चर किये गए फोटोग्राफ्स मिलते रहते है और मोबाइल कि करंट लोकेशन मिलती रहती है I हम करंट समय के फोटो और लोकेशन के आधार पर अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते है I
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…