बालोद। सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम सांकरा क और नगर पालिका दल्लीराजहरा में आयोजित समाधान शिविरों में शामिल ग्राम एवं वार्ड के लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। इसी कड़ी में आज बालोद विकासखण्ड के धान खरीदी केन्द्र के पास सांकरा क में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम सांकरा क के अलावा ग्राम मुजगहन, जगतरा, जामगांव बी. करहीभदर, कन्नेवाड़ा, परेंगुड़ा, जमरूवा, देवारभाट, मटिया बी, मुल्लेगुड़ा, मालगांव, नर्रा, बरही, चिरईगोड़ी, हथौद के निवासी शामिल हुए। इसी प्रकार नगर पालिका दल्लीराजहरा के समस्त वार्डवासी समाधान शिविर में शामिल हुए। सुशासन तिहार के अवसर पर बालोद विकासखण्ड के ग्राम सांकरा क में आयोजित समाधान शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, उपाध्यक्ष दिनेश सिन्हा, जनपद सदस्य श्रीमती अमृता नेताम, तुलसी साहू, लोकेश सिन्हा, श्रीमती ममता गंगबेर, भगवती उईके, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अरूण साहू, पे्रम साहू के अलावा एसडीएम सुरेश साहू, तहसीलदार आशुतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी तरह नगर पालिका दल्लीराजहरा के शिविर में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख, पवन साहू, श्रीमती कुसुम शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम नूतन कंवर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा नगरवासी उपस्थित थे।
नगर पालिका दल्लीराजहरा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने कहा कि सुशासन तिहार के आयोजन के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से उनका समुचित निराकरण करने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आने वाले समय में हम सभी को इस सुशासन तिहार का दूरगामी असर देखने को मिलेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख ने कहा कि सुशासन तिहार के आयोजन के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा सुशासन को जनता के द्वार तक लाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है। जो कि हर तरह से सराहनीय है।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के सांकरा क कलस्टर में शामिल 15 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 5844 एवं नगर पालिका दल्लीराजहरा के समस्त वार्ड के लोगों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 1668 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। आज जिले के शिविरों में हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म और नन्हे मुन्हे बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन संस्कार को भी पूरा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पौधरोपण भी किया।
आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम सांकरा क में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान सांकरा क कलस्टर के अंतर्गत पंचायत एवं ग्र्रामीण विभाग को 3853, खाद्य विभाग को 647, समाज कल्याण विभाग को 257, राजस्व विभाग को 308, महिला एवं बाल विकास विभाग को 246, विद्युत विभाग को 85, श्रम विभाग को 134 के अलावा अन्य विभागों सहित कुल 5844 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार आज नगर पालिका दल्लीराजहरा में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग को 132, राजस्व विभाग को 72, विद्युत विभाग को 38 सहित कुल 1668 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त सभी आवेदनों की निराकरण करने की जानकारी दी गई।