क्या शेयर मार्केट के बुरे दिन आने वाले हैं? कभी भी फूट सकता है यह 'बुलबुला', जानकारों ने क्यों चेताया
Updated on
04-09-2024 11:12 AM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट इन दिनों बिजनेस की दुनिया में सबसे ज्यादा हॉट टॉपिक है। बात चाहे आईपीओ की हो या सेंसेक्स या निफ्टी की नई ऊंचाइयों की। मार्केट में लगभग हर दिन नया रेकॉर्ड बन रहा है। दो दिन पहले तक मार्केट में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी थी। यहां भी मार्केट ने सबसे ज्यादा दिनों तक तेजी का रेकॉर्ड बनाया था। लेकिन आज यानी बुधवार को मार्केट में आई गिरावट एक बड़ा इशारा कर रही है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मार्केट के जानकार पहले भी कई बार इस बात का संकेत दे चुके हैं कि मार्केट में आ रही इतनी तेजी ठीक नहीं है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या शेयर मार्केट के बुरे दिन आने वाले हैं?
हाल ही में दिल्ली की एक बाइक शोरूम कंपनी का आईपीओ आया था। एसएमई बोर्ड के इस आईपीओ को 400 गुना बोलियां मिली थीं। सोचिए, दो शोरूम और 8 कर्मचारी वाली इस कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने आखिर इतनी रुचि क्यों दिखाई? एसएमई बोर्ड के आईपीओ में पिछले कुछ समय से निवेशक जबरदस्त रुचि दिखा रहे हैं। इसके लिए सेबी को भी आगे आना पड़ा है। सेबी ने निवेशकों को एसएमई बोर्ड के आईपीओ में निवेश को लेकर चेताया है।
उम्मीद से ज्यादा निवेश
शेयर मार्केट में लोग उम्मीद से ज्यादा निवेश कर रहे हैं। एनएसई का मार्केट कैप भी लगातार बढ़ रहा है। इसके दो लाख करोड़ डॉलर से 3 लाख करोड़ डॉलर तक आने में इसे 46 महीने (जुलाई 2017 से मई 2021 तक) लग गए थे। यहां जानकर आश्चर्य होगा कि अगले चार लाख करोड़ डॉलर होने में मात्र 30 महीने लगे।
वहीं एनएसई के मुताबिक 4 से 5 लाख करोड़ डॉलर होने में मात्र 6 महीने (मई 2024 तक) का ही समय लगा। पिछले तीन महीने (जून से अगस्त 2024) में मार्केट कैप में 50 हजार करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग शेयर मार्केट में कितनी तेजी से निवेश कर रहे हैं। इस समय NSE का मार्केट कैप 5.5 लाख करोड़ डॉलर है।
क्या ओवर वैल्यू है शेयर मार्केट?
कई बार ये बातें सामने आती रहती हैं कि क्या शेयर मार्केट ओवर वैल्यू है? हालांकि कई जानकार शेयर मार्केट को अंडर वैल्यू भी बताते हैं। जानकारों का कहना है मार्केट में कई कंपनियों के ऐसे शेयर हैं जिनकी वैल्यू काफी बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले कई कंपनियों के शेयर अपनी अर्निंग पर शेयर (EPS) के मुकाबले 30 से 86 गुना कीमत पर कारोबार कर रहे थे।
बफे इंडिकेटर भी हुआ लाल
शेयर मार्केट की वैल्यू से जुड़ा हुआ बफे इंडिकेटर भी लाल हो गया है। यह वह इंडिकेटर होता है जो देश की जीडीपी के मुकाबले स्टॉक मार्केट की वैल्यूएशन के बारे में बताता है। हाल ही में आए कुछ डेटा के मुताबिक भारत का बफे इंडिकेटर शेयर मार्केट की वैल्यू के लाल निशान को भी पार गया है। यह वैल्यू 0.83 है, वहीं बफे इंडिकेटर 1.4 को पार कर गया है। यह बताता है कि भारतीय शेयर मार्केट ओवर वैल्यू है।
शेयरों से प्यार करना बंद करें
जानकारों ने चेताया है कि शेयर मार्केट में किसी भी समय बड़ी गिरावट आ सकती है। यही नहीं, हो सकता है कि यह गिरकर 10 महीने पुराने के आंकड़े पर आ जाए। ऐसे में निवेशकों को भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए बेहतर है कि अपने शेयरों से प्यार न करें और संभव हो तो मुनाफा लेकर मार्केट से निकल जाएं। आज आपको जो शेयर मोटा मुनाफा दे रहा है, हो सकता है कि जब मार्केट गिरे तो वह नुकसान में आ जाए।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…