Select Date:

एपल का WWDC2024 इवेंट आज से शुरू होगा:अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 के साथ कई AI फीचर लॉन्च कर सकती है कंपनी

Updated on 10-06-2024 02:58 PM

टेक कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 'WWDC2024' आज (10 जुलाई) रात 10:30 बजे से शुरू होगा। अमेरिका के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में 14 जून तक चलने वाला ये इवेंट इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रित होगा।

इवेंट को भारत में रात 10:30 बजे से ऑनलाइन देखा जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नया पासवर्ड ऐप लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन, नेक्स्ट जनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 और कई AI फीचर्स लॉन्च कर सकती है।

WWDC2024 की लाइव स्ट्रीमिंग एपल वेबसाइट, यू ट्यूब, एपल TV ऐप और एपल डेवलपर ऐप के जरिए देखी जा सकती है। हम यहां उन प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एपल अपने इवेंट में लॉन्च कर सकता है या फिर उसके बारे में जानकारी दे सकता है।

पासवर्ड्स ऐप के जरिए वन टैप में एक्सेस कर पाएंगे
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एपल एक पासवर्ड मैनेजर ऐप पर काम कर रहा है जो आईफोन के साथ मैकबुक के लिए भी होगा। एपल के इस पासवर्ड मैनेजर ऐप का नाम 'पासवर्ड्स' होगा। इस ऐप से किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर पर लॉगइन प्रोसेस आसान हो जाएगा और यूजर्स पहले से सेव किए गए लॉगिन पॉसवर्ड तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

कंपनी ने iOS, iPadOS और macOS में पासवर्ड की सुविधा पहले से ही दे रखी है, लेकिन इसको एक्सेस करने का प्रॉसेस थोड़ा लंबा है। अब एपल इसे अधिक सुविधा जनक बनाने के लिए एक नया लॉगिन पॉसवर्ड ला रहा है। एपल का नया पासवर्ड ऐप में यूजर्स सिर्फ एक टैप के जरिए ही पासवर्ड को एक्सेस कर पाएंगे।

iOS 18 और AI फीचर्स
एपल काफी टाइम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट और लेटेस्ट वर्जन- iOS 18, iPadOS 18 और watchOS 11 पेश कर सकती है। इसके अलावा डेवलपर्स और उनके ऐप्स और गेम को बेहतर बनाने के लिए एपल नए टूल, फ्रेमवर्क और सुविधाओं को पेश करेगा।

एपल इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी अपने नए फीचर्स को 'एपल इंटेलिजेंस' के नाम से पेश करेगा, लेकिन इनका इस्तेमाल आईफोन 15 प्रो या ऊपर के एडिशन में किया जा सकेगा। वहीं, आईपेड और मैक में M1 की जरूरत हो सकती है।

एपल के वॉइस असिस्टेंस फीचर हे सिरी को अपडेट किया जाएगा, जिससे फोटो एडिट करने, ईमेल हटाने और नोटिफिकेशन दिखाने जैसे फीचर्स ऑपरेट किए जा सकेंगे। एपल आईफोन होम स्क्रीन लेआउट कस्टमाइजेबल बना सकता है, जिससे यूजर्स अपने इच्छा अनुसार, आइकन और विजेट रख सकेंगे। ऐसी अफवाहें भी हैं कि कंपनी अपने डिवाइसेस में एक नया वॉलपेपर पैक देगी, जो पुराने डिजाइन और स्लोगन से इन्सपायर्ड होगा।

AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन
iOS 18 के साथ वॉइस मेमो ऐप में AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन मिल सकता है, जिससे कंटेंट रिकॉर्ड करना आसान हो जाएगा। इसमें इमोजी के लिए भी एक नया AI टूल मिलेगा, जिसका उपयोग करके यूजर्स अपने अनुसार आईफोन पर किसी इमोजी को जनरेट कर सकेंगे। पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी एपल इवेंट में सॉफ्टवेयर से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।

WWDC क्या है?
वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) एक एनुअल इवेंट है जिसे कंपनी अपने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो हेडक्वार्टर में होस्ट करती है। अपकमिंग सॉफ्टवेयर चेंजेज को डेवलपर्स के सामने पेश करने के लिए कंपनी ये इवेंट ऑर्गेनाइज करती है।

इवेंट में ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि iPhones के लिए iOS, कंप्यूटर के लिए macOS और iPadOS के लिए iPadOS में बदलाव को पेश किया जाता है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने परमाणु ऊर्जा के लिए बड़ा प्लान बनाया है। कंपनी की प्लानिंग अगले 23 वर्षों में लगभग 20 गीगावाट की…
 28 November 2024
नई दिल्ली: पिछले गुरुवार को अमेरिकी कोर्ट के एक आदेश ने अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया था। रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी स्टॉक्स में लोअर…
 28 November 2024
नई दिल्ली: किसी कपड़े और कंबल चादर को आज रोज इस्तेमाल करते हैं, तब भी हफ्ते भर में धो लेते हैं। लेकिन यह भारतीय रेल है जो कि महीने में…
 28 November 2024
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये…
 28 November 2024
नई दिल्ली: शेयर मार्केट गुरुवार को धड़ाम हो गई। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों को ज्यादा की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी भी 350 अंकों से ज्यादा गिर गया। इस गिरावट…
 28 November 2024
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई…
 27 November 2024
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
 27 November 2024
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
 27 November 2024
नई दिल्ली: हम और आप समझते हैं कि भारत कच्चे तेल (Crude Oil) की सबसे ज्यादा खरीददारी खाड़ी देशों से करता है। लेकिन सच्चाई यही है कि इस समय भारत…
Advertisement