अमेरिका-4, मेक्सिको-2, जापान-2, चीन-1... ये कैसी लिस्ट है जिसमें नहीं है तिरंगे का निशान
Updated on
29-07-2024 02:57 PM
नई दिल्ली: भारत में बीयर की खपत लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही देश में इसका मार्केट भी बढ़ रहा है। साल 2028 तक इसके 62,240 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। हालांकि बीयर की प्रति व्यक्ति खपत के मामले में भारत अब भी दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले कहीं पीछे है। भारत में बीयर की सालाना खपत दो लीटर प्रति व्यक्ति है जबकि यूरोपीय देश चेक गणराज्य में हर आदमी सालभर में 140 लीटर बीयर गटक जाता है। इतना ही नहीं अगर हम दुनिया की 10 सबसे वैल्यूएबल बीयर ब्रांड्स पर नजर डालें तो इसमें भारत का कोई ब्रांड शामिल नहीं है। इस लिस्ट में अमेरिका का दबदबा है। साथ ही इसमें मेक्सिको और जापान के दो-दो ब्रांड और चीन और हॉलैंड का एक-एक ब्रांड शामिल है।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मेक्सिको का ब्रांड Corona Extra है। इसकी मार्केट वैल्यू 10.4 अरब डॉलर है। इस बीयर को मेक्सिको की कंपनी Grupo Modelo बनाती है और इसे दुनियाभर के देशों को निर्यात किया जाता है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हॉलैंड का बीयर ब्रांड Heineken है जिसकी वैल्यू नौ अरब डॉलर है। अमेरिकन ब्रांड Budweiser और Bud Light तीसरे और चौथे नंबर पर है। इनकी वैल्यू क्रमश: 7.4 अरब डॉलर और 5.4 अरब डॉलर है। मेक्सिको का ब्रांड Modelo Especial की वैल्यू 5.2 अरब डॉलर है। इसके बाद चीन के Snow (4.3 अरब डॉलर), अमेरिका के Coors (3.3 अरब डॉलर), जापान के Asahi (3.1 अरब डॉलर) और Kirin (3.1 अरब डॉलर) तथा अमेरिका के Miller Lite (2.9 अरब डॉलर) का नंबर है।
बीयर की खपत
यूरोपीय देश चेक गणराज्य में बीयर की प्रति व्यक्ति खपत दुनिया में सबसे ज्यादा है। इस देश में हर आदमी सालभर में 140 लीटर बीयर गटक जाता है। सबसे ज्यादा बीयर पीने के मामले में 10 में से नौ देश यूरोप के हैं। इनमें चेक गणराज्य के अलावा ऑस्ट्रिया, रोमानिया, जर्मनी, पोलैंड, आयरलैंड, स्पेन, क्रोएशिया और लात्विया शामिल हैं। टॉप 10 में शामिल एकमात्र गैर यूरोपीय देश नामीबिया है। इस अफ्रीकी देश में हर आदमी सालाना 95.5 लीटर बीयर पी जाता है। इस लिस्ट में सबसे नीचे इंडोनेशिया है। इस इस्लामी देश में बीयर की सालाना खपत 0.7 लीटर है। भारत में किंगफिशर सबसे बड़ा बीयर ब्रांड है जिसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 47 फीसदी है।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…