अंबानी-अडानी के बराबर पूंजी एक झटके में स्वाहा, जानिए कहां डूबी निवेशकों की रकम
Updated on
05-08-2024 06:08 PM
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देश अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच आज दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। इस बीच क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन सोमवार को कई महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिटकॉइन 13.3% की गिरावट के साथ $52,586 पर कारोबार कर रही थी। शुरुआती कारोबार में यह एशियाई बाजार में $49,121 तक गिर गई थी। इससे इसकी वैल्यू में 220 अरब डॉलर की गिरावट आई। यह मुकेश अंबानी (113 अरब डॉलर) और गौतम अडानी (110 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के लगभग बराबर है।
बिटकॉइन के साथ-साथ इथेरियम में भी भारी गिरावट आई है। इथेरियम ने इस साल की अपनी बढ़त एक झटके में गंवा दी। जानकारों का कहना है कि अमेरिका के हालिया आंकड़ों से बाजार बुरी तरह घबराया हुआ है। जुलाई में अमेरिका में नौकरियों की ग्रोथ उम्मीद से काफी कम रही। लेबर डिपार्टमेंट के मुताबिक जुलाई में केवल 1,14,000 नॉन-फार्म जॉब्स पैदा हुए जो 1,75,000 के अनुमान से काफी कम है। साथ ही देश में बेरोजगारी दर भी बढ़कर 4.3% हो गई जो तीन साल के उच्चतम स्तर के करीब है।
क्यों गिरी बिटकॉइन
बैंक ऑफ जापान के ब्याज दरों को 0.25% तक बढ़ाने और बॉन्ड खरीद को कम करने के निर्णय से बिकवाली और बढ़ गई। इससे येन की कीमत में वृद्धि हुई। इस कदम ने वैश्विक बाजार में बिकवाली में योगदान दिया है। इसका असर अमेरिकी तकनीकी शेयरों और व्यापक वैश्विक बाजारों पर पड़ा है। भू-राजनीतिक तनाव ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया है। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध भड़कने की आशंका बढ़ गई है। इस सब कारणों से शेयर मार्केट के साथ-साथ क्रिप्टो मार्केट को भी डुबो दिया।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…