Select Date:

जियो को पछाड़ काफी आगे निकला एयरटेल, 10 वर्षों में पहली बार 200 पहुंचा ARPU, जानिए कैसे हुआ यह जादू

Updated on 04-08-2023 03:17 PM
नई दिल्ली : भारत में लोगों के पास टेलीकॉम ऑपरेटर्स में ज्यादा विकल्प नहीं हैं। रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi)। भारत में ये ही तीन बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं। वोडाफोन आइडिया भी लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं, एक सिम से किसी का काम भी नहीं चलता। किसी जगह पर किसी एक ऑपरेटर का नेटवर्क अच्छा आता है, तो किसी दूसरी जगह पर दूसरे ऑपरेटर का। ऐसे में लोग 2 सिम रखते ही हैं। एयरटेल ने इस अवसर को खूब भुनाया है। यही कारण है कि एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर लगातार बढ़ रहा है। जून तिमाही में 10 साल में पहली बार एयरटेल का ARPU 200 रुपये प्रति माह के जादूई आंकड़े को छू पाया है।

वोडाफोन और जियो काफी पीछे


एआरपीयू किसी भी टेलीकॉम कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण आंकड़ा होता है। एयरटेल ने गुरुवार को अपना रिजल्ट जारी किया है। अप्रैल-जून तिमाही में एयरटेल का एआरपीयू 200 रुपये प्रति माह रहा है। वहीं, मार्च तिमाही में सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स वाली रिलायंस जियो का एआरपीयू 180.5 रुपये प्रति माह रहा था और वोडाफोन आइडिया का एआरपीयू 135 रुपये था।

300 रुपये ARPU का है लक्ष्य


बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इससे पहले एयरटेल का 200 रुपये प्रति माह एआरपीयू 10 साल पहले वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में रहा था। वहीं, भारती एंटरप्राइजेज के चेयरपर्सन सुनील भारती मित्तल ने कहा था कि 200 रुपये प्रति माह का एआरपीयू 300 रुपये प्रति माह के गोल की दिशा में पहला कदम होगा। यानी भले ही रिलायंस जियो देश में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाली टेलीकॉम कंपनी हो, लेकिन एयरटेल एआरपीयू के मामले में तेजी से आगे निकल रही है।

कैसे बढ़ रहा है एआरपीयू?

एंट्री-लेवल टैरिफ में सबसे पहले बढ़ोतरी करने के कारण भारती एयरटेल का एआरपीयू तेजी से ऊपर जा रहा है। कंपटीटर्स इस मामले में काफी पीछे हैं। जनवरी में एयरटेल ने अपने 99 रुपये के न्यूनतम रिचार्ज प्लान को धीरे-धीरे खत्म करना शुरू किया था। यह कंपनी के कुल मोबाइल रेवेन्यू में 7.8 फीसदी स्थान रखता था। मार्च के मध्य से यह प्लान सभी 22 सर्कल्स में खत्म कर दिया गया। इसकी जगह 155 रुपये का एंट्री लेवल प्लान लाया गया। नया न्यूनतम रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है, जो कि एक लंबा प्लान्ड मूव था। विश्लेषकों के अनुसार, इस प्लान को इस आधार पर पेश किया गया था कि अधिकांश यूजर कैटेगरीज अब अनलिमिटेड कॉलिंग पसंद करते हैं।

उम्मीद से ज्यादा जुड़े 4जी ग्राहक


एक दूसरा रणनीतिक फोकस मौजूदा यूजर बेस से अधिक 4जी ग्राहक लाना था। इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार, कंपनी लंबे समय से पुराने यूजर्स को 4जी में बदलने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है, जो आमतौर पर उच्च कीमत वाले पैकेज नहीं खरीदते हैं। एयरटेल के प्रयास रंग लाए। पहली तिमाही में विश्लेषकों की उम्मीद से अधिक 4जी ग्राहक एयरटेल से जुड़े हैं। एयरटेल ने अपने रिजल्ट में बताया कि पहली तिमाही में उसे 56 लाख 4जी ग्राहक मिले।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 May 2025
क्लियर टाइटल इंश्योरेंस" (Clear Title Insurance) का मतलब है संपत्ति के स्वामित्व के मामले में किसी भी कानूनी समस्या या विवाद से बीमा सुरक्षा प्राप्त करना। यह एक प्रकार का बीमा है…
 10 May 2025
टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) है, जो एक खास समय या वर्षों अर्थात अवधि के लिए कवरेज प्रदान करता है। इस प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से सतर्क रहने और ग्राहकों के लिए निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने…
 10 May 2025
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कत शुरू हो गई है। कल शाम यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880 अंक गिर कर बंद…
 10 May 2025
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सर्विसेज शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। यह कंपनी सैटेलाइट के जरिए दुनिया के 100 से…
 10 May 2025
नई दिल्ली/मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक सुकूनदेह खबर आई है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली सरकारी ऑयल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 880 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में काफी…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
Advertisement