उम्मीद से ज्यादा जुड़े 4जी ग्राहक
एक दूसरा रणनीतिक फोकस मौजूदा यूजर बेस से अधिक 4जी ग्राहक लाना था। इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार, कंपनी लंबे समय से पुराने यूजर्स को 4जी में बदलने के लिए मनाने की कोशिश कर रही है, जो आमतौर पर उच्च कीमत वाले पैकेज नहीं खरीदते हैं। एयरटेल के प्रयास रंग लाए। पहली तिमाही में विश्लेषकों की उम्मीद से अधिक 4जी ग्राहक एयरटेल से जुड़े हैं। एयरटेल ने अपने रिजल्ट में बताया कि पहली तिमाही में उसे 56 लाख 4जी ग्राहक मिले।