टाटा संस की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा डिजिटल के पोर्टफोलियो में वित्त वर्ष 2024 में 20.76 मिलियन लेन-देन करने वाले ग्राहक थे। इससे कुल ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू 37,355 करोड़ रुपये रही। टाटा संस का शुद्ध लाभ 57% बढ़कर 34,654 करोड़ रुपये हो गया जबकि राजस्व 25% बढ़कर ₹43,893 करोड़ रहा। टाटा संस ने शेयरधारकों को 35,000 रुपये प्रति शेयर का अब तक का सबसे अधिक लाभांश भी दिया है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को वित्त वर्ष 2024 में 135 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला, जो वित्त वर्ष 2023 के 113 करोड़ रुपये से लगभग 20% अधिक है। वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इसमें 12.43 करोड़ रुपये वेतन और 121.50 करोड़ रुपये कमीशन था।