महाराजा को 'टाटा' कहेगी एयर इंडिया! प्रसून जोशी को मिला इमेज चमकाने का काम
Updated on
29-06-2023 08:16 PM
नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) को फिर से उसका गौरव दिलाने के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कभी इस कंपनी ने दमदार एडवरटाइजिंग और ब्रांडिंग के दम पर भारतीय आसमान पर राज किया था। एयर इंडिया के लंबी मूछ वाले महाराजा अब भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं। जेआरडी टाटा (JRD Tata) के जमाने में बॉबी कूका ने महाराजा को चमकाया था। कूका करीब 35 साल तक एयर इंडिया से जुड़े रहे। वह कंपनी के कमर्शियल डायरेक्टर थे और उन्होंने ही महाराजा के तौर पर एयर इंडिया की ब्रांडिंग की थी। करीब सात दशक बाद एयर इंडिया की टाटा ग्रुप में वापसी हुई है और इस बार इसकी ब्रांडिंग का काम प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) की अगुवाई वाली कंपनी मैककैन वर्ल्डग्रुप इंडिया (McCann Worldgroup India) को दिया गया है। टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को उसका पुराना गौरव वापस दिलाने के लिए अरबों डॉलर का प्रोजेक्ट शुरू किया है।
मैककैन ने एक बयान में कहा कि उसे एयर इंडिया की एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग का काम मिला है। मैककैन वर्ल्डग्रुप एक ग्लोबल मार्केटिंग सर्विसेज कंपनी है। एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल एंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर निपुण अग्रवाल ने कहा कि हम एयर इंडिया को ग्लोबल एयरलाइन बना रहे हैं जो दिल से भारतीय है। यह ऐसा ब्रांड है जो दुनियाभर के यात्रियों के दिल के करीब है और नई एयर इंडिया ग्लोबल इंडियन की आकांक्षाओं के अनुरूप होगी। हम उम्मीद करते हैं कि मैककैन वर्ल्डग्रुप की पार्टनरशिप में एयर इंडिया भारत और दुनिया के सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद ब्रांड के रूप में उभरेगी। प्रसून जोशी मैककैन वर्ल्डवाइड इंडिया के सीईओ और सीसीओ तथा एशिया-पैसिफिक के चेयरमैन हैं।
महाराजा का क्या होगा?
विज्ञापन की दुनिया में प्रसून जोशी एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया ऐसा ब्रांड है जिससे हमें प्रेरणा मिलती है। कंपनी अब नए रास्ते पर निकली है और हम इस सफर में उसका पार्टनर बनने से उत्साहित हैं। हम इस ब्रांड को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर इस प्रोजेक्ट को देखेंगे। हम इसके नए लुक पर काम कर रहे हैं। यह पूछने पर कि क्या पहले की तरह महाराजा का इस्तेमाल किया जाएगा, जोशी ने कहा कि अभी यह प्लानिंग के स्टेज में है। अभी मैं यही कह सकता हूं कि एयर इंडिया और उसके मेहमानों के लिए आने वाला समय उत्साहजनक होगा।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…