नई दिल्ली। एनईईटी-जेईई
के छात्र लगातार परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट
ने भी छात्रों की मांग को खारिज करते हुए तल्ख टिप्पणी की थी। भाजपा नेता और राज्यसभा
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्री को अवगत कराया
है कि दिवाली के बाद नीट, जी2020 और इसी तरह की अन्य परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए।
बीजेपी सांसद ने ट्विटर पर कहा, मैंने शिक्षा मंत्री से कहा है कि दीपावली के बाद नीट
और अन्य परीक्षाएं आयोजित की जाएं। मैं अभी पीएम को एक जरूरी पत्र भेज रहा हूं। शुक्रवार
को एक अन्य ट्वीट में स्वामी ने लिखा, मंत्री आपातकालीन बैठक कर रहे हैं, देखते हैं
क्या होता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद मैंने कहा था कि अब सभी
को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा, जब मैंने एनईईटी परीक्षा स्थगित करने
की बात कही, तो मेरा मतलब सभी समान प्रवेश परीक्षा जैसे जेईई, आदि को स्थगित करना था।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने नीट तथा जी परीक्षा के आयोजन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर परीक्षा का आयोजन करने के लिए हरी झंडी दे दी थी। इधर छात्र कोरोना संकट के कारण परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। कोर्ट ने छात्रों की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए? लेकिन सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर छात्र अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जी परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जानी है। वहीं नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित करने की योजना है। 11 राज्यों के छात्रों ने ये परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।