5 महीने बाद अडानी ने खोली हिंडनबर्ग की पोल, कहा-हमारे शेयर गिराकर कमाया मुनाफा
Updated on
27-06-2023 08:55 PM
नई दिल्ली: अडानी समूह (Adani Group) को भारी नुकसान पहुंचाने वाले अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) को लेकर गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पोल खोल दी है । अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) ने हिंडनबर्ग को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए उसके मंसूबों पर सवाल उठाया है। अडानी ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी एनुअल रिपोर्ट जारी करते हुए गौतम अडानी ने शेयरहोल्डर्स से कहा कि हिंडनबर्ग ने जानबूझ कर मुनाफा कमाने के मकसद से कंपनी के खिलाफ गलत और भ्रामक रिपोर्ट पेश की थी।
अडानी का पलटवार
गौतम अडानी ने कहा कि कंपनी को बदनाम करने के मकसद से अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म ने जानबूझ कर ये रिपोर्ट जारी की, ताकि कंपनी को नुकसान हो। कंपनी के शेयर लुढ़क जाए और वो शेयरों को जानबूझकर नीचे गिराकर मुनाफा कमाए। हिंडनबर्ग ने सोची समझी साजिश के तहत गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले अपनी रिपोर्ट जारी की, जबकि ये ऐसा वक्त था, जब ग्रुप इतिहास का सबसे बड़ा एफपीओ लाने की तैयारी कर रहा था। हिंडनबर्ग का असली मकसद कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचकर उसके शेयरों को गिराना था।
गौतम अडानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के पांच महीने बाद अब खुलकर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से सब्सक्राइब्ड होने के बावजूद हमने एफपीओ को वापस लेने का फैसला लिया, ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि हमने इस रिपोर्ट के आने के तुरंत बाद उसकी खंडन किया था, लेकिन फिर भी विभिन्न न्यूज और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर झूठी अफवाहें, कहानियों फैलाई गई, जिसके चलते कंपनी को भारी नुकसान हुआ। कंपनी को मुश्किल का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की झूठी रिपोर्ट के चलते सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई। जिसे समूह द्वारा कोई रेगूलेटरी फेल्योर नहीं मिला। सेबी को अभी अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। हमें अपने गवर्नेंस और डिस्क्लोजर स्टैंडर्ड को लेकर आश्वस्त हैं। गौरतलब है कि 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन, फ्रॉड ट्रांजेक्शन, अकाउंटिंग फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप लगाए। इस रिपोर्ट के कारण कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ। कंपनी का मार्केट कैप धड़ाम हो गया। गौतम अडानी का नेटवर्थ इतना गिरा कि वो दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर से खिसककर 35वें नंबर पर पहुंच गया।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…