रिजल्ड डे पर अडानी ने गंवा दिए रुपये, अंबानी को भी बड़ा झटका
Updated on
05-06-2024 02:04 PM
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में अपेक्षित परिणाम नहीं आने से मंगलवार को शेयर बाजार धराशायी हो गया। सेंसेक्स में चार साल में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। इससे निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में 21 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली। इससे ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में 24.9 अरब डॉलर यानी करीब 20,79,72,89,25,000 रुपये की गिरावट आई। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 97.5 अरब डॉलर रह गई है। इसके साथ ही वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर फिसल गए हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 13.2 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह एशिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
सोमवार को अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 19.4 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था जो मंगलवार को 15.8 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस तरह एक दिन में इसमें 3.6 लाख करोड़ रुपये की गिरावट रही। अडानी ग्रुप के शेयरों में सबसे ज्यादा 21.26 फीसदी गिरावट अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) में रही। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 20 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 19.35 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 19.20 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 18.88 फीसदी, अडानी पावर में 17.27 फीसदी और अडानी विल्मर में 9.98 फीसदी गिरावट आई। इसी तरह एनडीटीवी में 18.52 फीसदी, एसीसी में 14.71 फीसदी और अंबूजा सीमेंट्स में 16.88 फीसदी की गिरावट रही। अडानी हाल में मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े रईस बन गए थे। लेकिन उनकी बादशाहत कुछ दिन ही टिक पाई। हालांकि अंबानी की नेटवर्थ में भी मंगलवार को 8.99 अरब डॉलर यानी 7,50,78,59,15,500 रुपये की गिरावट आई। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में मंगलवार को 7.53% गिरावट रही।
कौन-कौन हैं टॉप 10 में
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट 207 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऐमजॉनी के फाउंडर जेफ बेजोस 202 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे और एलन मस्क 201 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग 170 अरब डॉलर के साथ चौथे, लैरी पेज (155 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (152 अरब डॉलर) छठे, सर्गेई ब्रिन (145 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बाल्मर (144 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (135 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (135 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने परमाणु ऊर्जा के लिए बड़ा प्लान बनाया है। कंपनी की प्लानिंग अगले 23 वर्षों में लगभग 20 गीगावाट की…
नई दिल्ली: पिछले गुरुवार को अमेरिकी कोर्ट के एक आदेश ने अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया था। रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी स्टॉक्स में लोअर…
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट गुरुवार को धड़ाम हो गई। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों को ज्यादा की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी भी 350 अंकों से ज्यादा गिर गया। इस गिरावट…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई…
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…