बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी अमरदीप की पत्नी डॉ. हेमलता सिंह ने उन्हें बिहार लौटने के साथ अपने समुदाय की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। वह रामपुर समथू में अपनी जड़ों की ओर लौट आए। यहां आकर उन्होंने एक NGO की नींव रखी। साल 2019 में अमरदीप ने 6 लाख रुपये के छोटे से निवेश के साथ 'मोरंग देश वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड' की स्थापना की। कंपनी तरह-तरह की अगरबत्ती बनाती है। उनका व्यवसाय अब 100 से अधिक स्थानीय श्रमिकों को रोजगार देता है। इसका सालाना टर्नओवर 3 करोड़ रुपये का है। मंदिरों से निकलने वाले बेकार फूलों का इस्तेमाल करके अमरदीप की कंपनी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती है। अमरदीप की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो परिस्थितियों से हार मान लेते हैं। उनकी कहानी बताती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत से कुछ भी संभव है।