Select Date:

4 साल पहले धोखे से निकाह के लिए पेरेंट्स पाकिस्तान ले गए; हामना ने फैमिली ही छोड़ दी

Updated on 11-12-2023 01:47 PM

23 साल की हामना जफर पाकिस्तान मूल की हैं और इस वक्त अमेरिकी एयरफोर्स में सर्विंग ऑफिसर हैं। चार साल पहले हामना के पेरेंट्स उन्हें बिना वजह बताए पाकिस्तान ले गए। वहां हामना के निकाह की पूरी तैयारियां थीं। हामना अपने सपने पूरे करना चाहती थीं।

वो किसी तरह पाकिस्तान से अमेरिका आ गईं और अब अमेरिकी एयरफोर्स में हैं। अमेरिकी मैगजीन ‘द पीपुल’ ने हामना के संघर्ष और परिवार छोड़ने की कहानी बयां की हैं। आइए इसे तफ्सील से जानते हैं।

19 की उम्र में शादी कराना चाहते थे पेरेंट्स

  • हामना सिर्फ 19 साल की थीं। एक दिन उनके पेरेंट्स ने पूरी फैमिली के साथ पाकिस्तान जाने का फैसला किया। इसकी कोई वजह नहीं बताई गई थी। हामना के मुताबिक- मैं ‘ड्रीम अमेरिका’ में यकीन करती हूं। उस वक्त भी पाकिस्तान नहीं जाना चाहती थी। कट्टरपंथी मुस्लिम फैमिली की मेंबर होने के नाते पाकिस्तान जाने के हुक्म को टाल नहीं सकी।
  • हामना कहती हैं- हमेशा पेरेंट्स के बारे में सोचा करती थी। एक छोटी बहन भी थी। लेकिन, पाकिस्तान में एक रात के बाद सिर्फ मैंने खुद के बारे में सोचना शुरू किया। अमेरिका में हमारी फैमिली मेरीलैंड में रहती है। पढ़ाई में शुरू से बहुत अच्छी थी। यही अच्छी रहा कि पेरेंट्स ने कभी पढ़ाई से नहीं रोका। लेकिन, वो बहुत जल्द मेरी शादी कर देना चाहते थे।
  • हामना आगे कहती हैं- मुझे उम्मीद थी कि पेरेंट्स अमेरिकी कल्चर को समझेंगे। मुझे कॅरियर बनाने देंगे। लेकिन, वो जल्द से जल्द मेरा निकाह कर देना चाहते थे और वो भी अरेंज्ड मैरिज।
  • पाकिस्तान में क्या हुआ

    • हामना के मुताबिक- 2019 में जब मैं पाकिस्तान पहुंची तो एक शाम घर में किसी फंक्शन की तैयारी थी। कुछ देर बाद पता लगा कि मेरी सगाई होने वाली है। सामने ज्वैलरी और कई तरह के खूबसूरत ड्रेसेज थे। पेरेंट्स चाहते थे कि मैं 20 साल की होने वाली हूं। किसी दूसरे पुरुष से आंखें न मिलाऊं, इसलिए वो शादी कर देना चाहते थे।
    • हामना के मुताबिक- मेरी सगाई मेरे ही कजिन से तय की गई। सब बहुत खुश थे। लेकिन, मैं तकलीफ में थी। जिस शख्स से मेरी सगाई की गई, उससे मैंने शायद ही कभी बात की। चंद दिन बाद हम अमेरिका लौट आए। मैंने मां को समझाने की बहुत कोशिश की। जब उन्हें पता लगा कि मैं तो अमेरिकी सेना में जाने का सपना देख रही हूं, वो नाराज हो गए। मजबूरी ये थी कि मैं उन पर ही निर्भर थी हामना कुछ करतीं, इसके पहले ही कोविड का दौर शुरू हो गया। जफर कहती हैं- वो थका देने वाला वक्त था। एक समय तो मुझे लगा कि मेरे सपने टूट चुके हैं और मुझे पेरेंट्स की बात माननी ही होगी।
    • फिर कैसे बदले हालात

      • जफर कहती हैं- एक दिन मेरे कॉलेज फ्रेंड ऑस्टिन ने मुझसे कहा कि तुम मेरी फैमिली के रहो। मैं उसके घर चली गई। यहीं रहकर मैंने डिग्री कम्पलीट की। एयरफोर्स में लिस्ट भी हो गई। ऑस्टिन की मां क्लाउडिया बेरेरा को हामना अपनी मां के तौर पर ही देखती हैं।
      • क्लाउडिया कहती हैं- इस प्यारी बच्ची की हिफाजत करना मेरी जिम्मेदारी थी। एयरफोर्स में सिलेक्शन के होने के बाद जब मैं उसे ट्रेनिंग के लिए छोड़ने गई तो मुझे रोना आ गया। मैंने वहां कहा- वो तो बच्ची है। सिर्फ 5 फीट और 2 इंच उसकी हाइट है। लेकिन, इरादों की बहुत मजबूत है।
      • हामना कहती हैं- ट्रेनिंग बेहद सख्त थी और पूरे दिन हमें इसी माहौल में रहना होता था। फिजिकली फिट रहने के साथ ही कुछ और चैलेंज भी पूरे करने होते थे। कोहनी के बल रेंगना, कीचड़ में फाइटिंग स्किल्स और भी बहुत कुछ करना होता था। शरीर और दिमाग थक जाता था। मैंने वहां जो कुछ सीखा, उसका सार ये निकला कि मन को शरीर से ज्यादा मजबूत रखना चाहिए।
      • हामना को ट्रेनिंग देने वाले सार्जेंट रॉबर्ट स्टीवर्ट कहते हैं- मैंने उससे सिर्फ यही सिखाया कि खुद पर भरोसा करो। बाकी चीजें अपने आप रास्ते पर आ जाएंगी। इसके लिए तुम्हें परेशान होने की जरूरत ही नहीं है।
      • फैमिली ने कभी जवाब नहीं दिया

        • स्टीवर्ट के मुताबिक- इस लड़की ने जो सपना देखा, उसे पूरा भी किया। ट्रेनिंग के दौरान उसने कई बार पेरेंट्स और फैमिली से संपर्क करने की कोशिश की। वहां से कभी कोई जवाब नहीं मिला। मेरी पत्नी आज भी उसको इमोश्नल सपोर्ट देती हैं। जब वो ग्रेजुएट हुई तो ट्रेनिंग में चली गई। वो चाहती थी कि ग्रेजुएशन सेरेमनी में उसकी फैमिली शामिल हो, लेकिन वो नहीं आए। कॉल का भी जवाब नहीं दिया।
        • हामना खुद कहती हैं- मुझे लगता है कि पेरेंट्स को मुझ पर फख्र होना चाहिए। उनकी बेटी ने उनका सिर गर्व से ऊंचा किया है। लेकिन, अफसोस ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने मुझसे रिश्ता ही तोड़ दिया।
        • क्लाउडिया कहती हैं- उम्मीद है कि हामना की फैमिली को एक दिन जरूर अपनी गलती का अहसास होगा। वो खुद से सवाल करेंगे कि बेटी को आखिर क्यों छोड़ दिया। अमेरिका की खूबसूरती यही है कि उसने जो सपना देखा, उसे पूरा भी किया। अगर वो पाकिस्तान में शादी कर लेती तो क्या इस मुकाम तक पहुंच पाती? उसका परिवार और खासतौर पर दो छोटी बहनें जो सलूक उसके साथ कर रही हैं, एक दिन उन्हें पछताना पड़ेगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
नई दिल्‍ली/मास्‍को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्‍मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
 17 November 2024
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
 17 November 2024
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
 17 November 2024
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
 17 November 2024
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
 16 November 2024
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
 16 November 2024
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच व‍िद्रोही चाइना पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
 16 November 2024
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
 14 November 2024
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…
Advertisement