मंत्री के मुताबिक, ‘नैशनल करियर सर्विस पोर्टल’ पर नियोक्ताओं ने 19 लाख रोजगार के अवसर पोस्ट कर रखे हैं जहां लोग आवेदन कर सकते हैं। आपके परिवार में किसी को नौकरी चाहिए...अगर उनकी योग्यता होगी तो नौकरी मिलेगी। देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है।’ मांडविया ने कहा, ‘पहले बेरोजगारी दर छह प्रतिशत थी। मोदी सरकार में रोजगार सृजन हुआ, कई योजनाएं चलाई गईं। आज बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत है, भविष्य में तीन प्रतिशत से कम होगी।’