साउथ चाइना सी में एक बार फिर चीन और फिलीपींस आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, साउथ चाइना सी के व्हाइटसन रीफ के पास चीन की 135 बोट्स दिखाई दी हैं। ये इलाका विवादित है। फिलीपींस इसे जूलियन फेलिप रीफ कहता है। ये फिलीपींस के पलावन आईलैंड से करीब 320 किलोमीटर दूर है। वहीं चीन के हैनान आईलैंड से इस इलाके की दूरी करीब एक हजार किलोमीटर है।
फिलीपींस के कोस्ट गार्ड ने कहा- 13 नवंबर तक यहां 111 चीनी बोट्स मौजूद थीं। अब इनकी संख्या बढ़कर 135 हो गई है। इन चीनी बोट्स को हमने चेतावनी भी दी थी, लेकिन चीन की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। ये हमारे लिए खतरा है। इसलिए हमने यहां पेट्रोलिंग के लिए दो जहाज तैनात कर दिए हैं।
एक महीने पहले चीनी शिप ने फिलिपीन्स के शिप को टक्कर मारी थी
22 अक्टूबर की दोपहर चीन के एक कोस्ट गार्ड शिप ने फिलिपीन्स के कोस्ट गार्ड शिप को टक्कर मार दी थी। घटना के बाद चीन की तरफ से एक बयान आया। इसमें कहा गया- फिलिपीन्स का जहाज चीन के इलाके में गश्त कर रहा था। हमारे कोस्ट गार्ड शिप के साथ एक सपोर्टिंग व्हीकल और मौजूद था।
साउथ चाइना सी में चीन की दादागिरी नई नहीं
साउथ चाइना सी में फिलीपींस और चीन के बीच इस तरह का टकराव पहले भी कई बार हुआ है।
24 अक्टूबर 2023 : रात को एक चीनी फाइटर जेट अमेरिकी एयरफोर्स के विमान से टकराने से बाल-बाल बचा था। यह घटना साउथ चाइना सी पर रूटीन ऑपरेशन के दौरान हुई थी। चीनी फाइटर जेट अमेरिकी एयरक्राफ्ट के इतने नजदीक आ गया था कि दोनों के बीच सिर्फ 10 फीट की दूरी रह गई थी। अमेरिका की मिलिट्री ने बयान जारी कर चीनी सेना के पायलट पर गलत तरीके से J-11 जेट उड़ाने के आरोप लगाए हैं।
सितंबर 2023 : 26 सितंबर को फिलिपींस कोस्ट गार्ड ने साउथ चाइना सी के स्कारबोरो शोल इलाके में चीन की तरफ से लगाए गए फ्लोटिंग बैरियर को हटा दिया था। चीन ने इस पर चेतावनी दी थी। कहा था- द्वीप और उसके आस-पास का इलाके हमारा है। दरअसल, 1982 के समुद्री कानून पर यूनाइटेड नेशन्स कन्वेंशन के तहत, सभी देशों का अपने तट से लगभग 200 समुद्री मील (370 किलोमीटर) के भीतर प्राकृतिक संसाधनों पर अधिकार क्षेत्र है।
स्कारबोरो शोल फिलीपींस के मुख्य द्वीप लूजोन से 240 किलोमीटर (150 मील) पश्चिम में स्थित है। जबकि इसकी दूरी चीन के मुख्य प्रांत हैनान से लगभग 900 किलोमीटर है।
अगस्त 2023 : चीन के कोस्टगार्ड ने फिलीपींस की मिलिट्री सप्लाई बोट पर वॉटर कैनन से वार कर दिया था। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार को हुई जब फिलीपींस की बोट अपने सैनिकों के लिए खाना लेकर जा रही थी।
फरवरी 2023 : साउथ चाइना सी के विवादित हिस्से में घूम रहे एक फिलीपींस कोस्ट गार्ड के प्लेन को चीन के रेडियो ऑपरेटर ने धमकी दी थी। रेडियो ऑपरेटर ने 3500 फीट नीचे कोस्ट गार्ड के वेसल से अनाउंस करते हुए कहा था- यहां से तुरंत निकल जाओ।
जनवरी 2023 : फिलीपींस ने कहा था कि चीन ने एक लेजर लाइट से उनके वेसल को रोकने की कोशिश की। इससे फिलीपींस के जहाज में सवार चालक दल को दिखना बंद हो गया था। फिलीपींस ने कहा था कि चीन ने ऐसा जानबूझ कर किया था। जो साउथ चाइना सी में उनके अधिकारों का उल्लंघन है।
पूरी साउथ चाइना सी पर चीन का दावा
चीन हमेशा से साउथ चाइना सी के लगभग पूरे हिस्से पर अपना दावा करता रहा है। इसके लिए वो 5 छोटे देशों को अक्सर परेशान करता है। इनमें फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ताईवान और ब्रुनेई शामिल हैं। ये सभी देश साउथ चाइना सी को अपना बताते हैं। चीन ने इस क्षेत्र में कई आर्टिफिशयल आईलैंड बना लिए हैं। इस क्षेत्र में चीन ने कई सैन्य ठिकाने भी तैयार कर लिए हैं।
साउथ चाइना सी में तेल और गैस का भंडार