कीव: यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को अपनी आलोचना बर्दाश्त नही हो रही है। उन्होंने शुक्रवार को ब्रिटेन में यूक्रेन के राजदूत वादिम प्रिस्टाइको को पद से बर्खास्त कर दिया है। प्रिस्टाइको ने कुछ दिनों पहले सार्वजनिक रूप से जेलेंस्की की आलोचना की थी। जेलेंस्की के कार्यालय से जारी एक आदेश में कहा गया है कि प्रिस्टाइको को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन में यूक्रेन के प्रतिनिधि के पद से भी हटा दिया गया है, लेकिन बर्खास्तगी का कोई कारण नहीं बताया गया है। यूक्रेन की आजादी के बाद जेलेंस्की पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिनके कार्यकाल में युद्ध के कारण हजारों नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं, लाखों की संख्या में यूक्रेनी नागरिक अपना घर-बार छोड़कर दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर हैं।