अमेरिका ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत सऊदी अरब को 1,000 AIM-120C-8 एडवांस्ड एयर-टू-एयर मिसाइलें, उनके गाइडेंस सिस्टम और तकनीकी सपोर्ट मिलेगा।
ये मिसाइलें अमेरिका की कंपनी RTX कॉर्प बनाएगी। ट्रम्प प्रशासन के मंजूरी के बाद अब यह प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस के पास जाएगा, जहां सांसद इस पर चर्चा करेंगे।
दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प पहले विदेशी दौरे के रूप में सऊदी अरब जा रहे हैं। वहां इस समझौते पर आधिकारिक मुहर लग सकती है। ट्रम्प का दौरा 13 मई से शुरू होगा। इस दौरान वे कतर और UAE की भी यात्रा करेंगे।