राजस्थान में युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, 'आरोपियों ने नाखून निकाला, जलाने की भी कोशिश'
Updated on
16-06-2023 06:21 PM
करौली: राजस्थान के करौली में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या (Rajasthan Murder News) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना करौली लांगरा थाना क्षेत्र के भूरे का पुरा गुरदह गांव का है। बताया जा रहा कि 20 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या के बाद उसके शरीर पर जलाने की भी कोशिश हुई। यही नहीं निर्दयता की ऐसी हद कि उसके नाखून भी निकाले गए थे। वहीं इस घटना से गुस्साए परिजनों का प्रदर्शन जारी है। वो शव को लेने से इनकार कर रहे। उनकी मांग है कि आरोपियों को पकड़ा जाए। दूसरी ओर से हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
क्या है पूरा मामला
20 वर्षीय मृतक युवक की पहचान आशाराम उर्फ आशु के तौर पर हुई है। वो भूरे का पुरा निवासी बत्ती लाल का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि दोपहर अपने ताऊ के घर बैठा था। इस दौरान कुछ युवक उसे बुलाकर मोटर साइकिल से ले गए और करीब 2 घंटे बाद मारपीट कर घर से दूर एक पत्थर पर पटक गए। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। सिर और जगह पर जलाने के निशान भी मिले। साथ ही परिजनों ने प्लास से नाखून उखाड़ने के भी आरोप लगाए हैं।
परिजनों ने नहीं लिया शव
युवक जयपुर में रहकर बीएससी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। पांच बहनों के बीच वो अकेला भाई था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार, परिजनो ने शव को लेने से इनकार कर दिया। परिजन और ग्रामीण मोर्चरी के बाहर जमा होकर हंगामा करते नजर आए। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नही होगी वो शव को नहीं लेंगे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
करौली एएसपी सुरेश जैफ ने बताया कि सूचना मिली कि गांव में एक युवक को कुछ लोगों ने निर्मम हत्या की और फिर फेंक कर फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम भी करवा दिया गया है। वहीं घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर युवकों की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। किस वजह से मारा गया जांच के बाद पता चलेगा।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…