आपकी पत्नी का घर आपसे भी बड़ा है... Nvidia के जेंसन हुआंग ने मुकेश अंबानी से क्यों कहा ऐसा?
Updated on
25-10-2024 01:06 PM
नई दिल्ली: दुनिया के टॉप रईसों में शामिल मुकेश अंबानी और जेंसन हुआंग गुरुवार को मुंबई में एक मंच पर थे। हुआंग दुनिया का दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी एनवीडिया के सीईओ हैं। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में एनवीडिया एआई समिट इंडिया चल रहा है। इस दौरान अंबानी और हुआंग ने एआई और भारत के बढ़ते टेक इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। 18.5 एकड़ में फैला और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के दिमाग की उपज है। यह बिजनस, एंटरटेनमेंट, कल्चर और रिटेल का हब है। मुकेश अंबानी ने जब इस सेंटर के बारे में हुआंग तो बताया तो वहां मौजूद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाए।
हुआंग ने जब मुकेश अंबानी को स्टेज पर बुलाया तो उनका परिचय इंडस्ट्री के एक ऐसे अगुआ के रूप में कराया जिसने भारत के डिजिटलीकरण में मदद की। उन्होंने कहा, भारत को हाई टेक और डीप टेक इंडिया बनाने में सबसे ज्यादा योगदान मुकेश ने दिया है। इसका जवाब देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि वह हुआंग का मुंबई और खासतौर पर जियो वर्ल्ड सेंटर में स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सेंटर को उनकी पत्नी नीता अंबानी ने बनाया है। अंबानी ने कहा, जियो वर्ल्ड सेंटर को मेरी पत्नी ने बनाया है। अगर मैं यह न कहूं की इसे मेरी पत्नी ने बनाया है तो मुझे ऐसा कहने के लिए कहा गया है।' इस पर वहां हंसी का ठहाका गूंज उठा।
पत्नी का घर आपसे बड़ा
हुआंग ने कहा, 'आपकी पत्नी का घर आपसे भी बड़ा है। मैं सोचता था कि आपका घर बहुत बड़ा है। मुकेश के हाउस से मैं कैलिफोर्निया में अपना घर देख सकता हूं।' उनकी इस बात पर मुकेश अंबानी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जियो वर्ल्ड सेंटर में धीरूभाई अंबानी स्क्यावर, जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर, जियो वर्ल्ड ड्राइव और नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर मौजूद हैं। इसे कई चरणों में विकसित किया जा रहा है। हुआंग ने कहा कि उनकी कंपनी ने भारत में एआई कम्प्यूटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और एक इनोवेशन सेंटर बनाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एक समझौता किया है।
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी 17 साल पहले किए गए निवेश से…
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल…
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…