सरकार ने आरबीआई और दूसरे वित्तीय संस्थानों से 2.56 लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान लगाया था। लेकिन, अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आरबीआई इससे ज्यादा पैसा दे सकता है। आरबीआई का बोर्ड मई में यह तय करेगा कि सरकार को कितना पैसा दिया जाएगा। कई रिपोर्टों में कहा गया है कि यह रकम 2.75 लाख करोड़ से 3.5 लाख करोड़ रुपये तक हो सकती है।