जोधपुर: सूर्यनगरी जोधपुर में एक युवक के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के मंडोर थाना इलाके की है। यहां चैनपुरा में एक कार गैराज में युवक के साथ लाठी, हॉकी और बेसबॉल के बल्लो से बेरहमी से मारपीट की गई।बताया जा रहा है कि संदीप नामक युवक गैराज में बैठा था और इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाश युवक वहां पहुंचे। संदीप को पकड़ कर उसके साथ लाठी और बेसबॉल से मारपीट की गई। मारपीट के दौरान संदीप के कई हड्डियां फैक्चर होने की बात सामने आई है।
संदीप की पिटाई का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। शुक्रवार रात करीब 8 से 9 बदमाशों की सारी हरकतें इस में नजर आ रही है। पीड़ित युवक संदीप गैराज में बैठा था। तभी बदमाश वहां पहुंचते हैं और बुरी तरह से पिटाई करना शुरू कर देते हैं। बमदाशों ने उसका सिर पकड़ा और एक साथ पीटने लगे। उन्होंने सिर्फ पैर पर ही वार किए गए। एक बदमाश संदीप का सिर पकड़ कर बैठा रहा। यही कारण है कि संदीप के पैरों में कई फ्रेंक्चर हुए हैं।