युवती ने शोहदे को सबक सिखाते हुए थप्पड़ मारे। बीच सड़क शोहदे की इस हरकत से तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। शोहदे को चप्पल से जमकर पीटा गया। और तो और शोहदे को पकड़कर मारते-पीटते सदर कोतवाली ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी आकाश सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।