नई दिल्ली । पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के जरिए ब्याज में छूट दे रही है। इस योजना की अवधि को एक साल के लिए बढ़ाने जा रही है। माना जा रहा है, सरकार इस संबंध में फरवरी में पेश होने वाले आम बजट में ऐलान कर सकती है। अभी इस योजना की अवधि 31 मार्च, 2021 तक है। अभी इस योजना का फायदा उठाने वाले लोगों को लाखों रुपए की ब्याज के तौर पर बचत होगी। पीएम आवास योजना के तहत अगर कोई भी खरीददार पहली बार घर खरीदता है, तो उसे होम लोन पर ब्याज सब्सिडी मिलती है। इस सब्सिडी की अधिकतम राशि 2.67 लाख रुपए है। सूत्रों ने बताया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस योजना की अवधि को बढ़ाया जाएगा ताकि घाटे में चल रहे रियल एस्टेट सेक्टर को भी लाभ मिल सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना या पीएम आवास योजना, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में शुरू की गई थी। यह केंद्र सरकार द्वार चलाई जा रही योजना है, जिसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 2022 तक ज्यादा से ज्यादा परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस योजना के तहत सरकार बिजली की आपूर्ति और स्वच्छता जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं की विशेषता वाले पक्के घरों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके तहत पहली बार घर खरीदने वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है।