इस्लामाबाद : कुछ महीनों पहले जब पाकिस्तान में आटे का अकाल पड़ा हुआ था तब रूस से उसे गेहूं की खेप के रूप में बड़ी मदद मिली थी। तो पाकिस्तान ने रूस का एहसान कैसे चुकाया? खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने यूक्रेन को नए हथियारों की खेप सप्लाई करने का फैसला किया है। पाकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट की चपेट में है जिससे उभरने के लिए वह सिर्फ मित्र देशों पर निर्भर है। रूस से उसे लगातार कभी सस्ता तेल तो कभी गेहूं मिल रहा है लेकिन बदले में पाकिस्तान ने यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने का फैसला किया है जो रूस के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है।