नई दिल्ली । केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि नए इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों की चिंताएं निराधार हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार के सामने किसानों को बिजली सब्सिडी की मौजूदा व्यवस्था में न कोई बदलाव का प्रस्ताव है और न ही भविष्य में सरकार ऐसा कोई प्रस्ताव लाएगी।
कृषि मंत्रालय ने रविवार को विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों से कहा था कि नौ दिसंबर के केंद्र के लिखित प्रस्ताव पर दोबारा विचार करके बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तारीख बताएं। अब ऊर्जा मंत्री ने एक समाचार चैनल से कहा कि किसानों को बिजली सब्सिडी की मौजूदा व्यवस्था जारी रहेगी और इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल को लेकर विरोध कर रहे किसानो की चिंताएं बेबुनियाद हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा, "किसानों की आशंका का कोई आधार नहीं है। ड्राफ्ट में कहीं भी नहीं था कि किसान को जो बिजली मिलती है उसमें कोई छेड़छाड़ होगी। न ही उसमें प्रावधान था और न हम उसमें ऐसा करेंगे। जैसे पहले बिजली पर सब्सिडी मिलती थी वह मिलती रहेगी।"