नई दिल्ली । स्वीडन-भारत नोबेल मेमोरियल सप्ताह 2020 के तहत भारत में स्वीडन दूतावास ने दोनों देशों की महिला वैज्ञानिकों और उद्यमियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजकों के अनुसार, ‘शी स्टेम! वीमेन लीडिंग द वे’ नामक कार्यक्रम में लगभग 5,000 लोगों ने हिस्सा लिया। देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रमुख पहल 'अटल इनोवेशन मिशन' के सहयोग से हुए कार्यक्रम में अत्याधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक स्थिरता लाने का प्रयास करने के लिए काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
लिंग समानता के लिए स्वीडिश राजदूत और नारीवादी विदेश नीति के समन्वयक एन बर्नस ने कहा कि इस परिवर्तन को लाने का कारण रूढ़िवादिता, भेदभाव और लैंगिक असमानता से लड़ना है, जो आज भी दुनियाभर की कई लड़कियों के जीवन को प्रभावित करता है। स्वीडन की नारीवादी विदेश नीति एक परिवर्तनकारी एजेंडा चाहती है, जो कुछ अहम बदलावों और संरचनाओं को प्रभावित करे और विभिन्न क्षेत्रों विशेष रूप से एसटीइएम में महिलाओं की पहुंच और पहचान बढ़ाए।