दुनिया का सबसे शक्तिशाली विमान एफ-35 समुद्र तल पर आराम क्यों फरमा रहा, जानें पूरा मामला
Updated on
19-08-2023 01:44 PM
लंदन: एफ-35 को दुनिया का सबसे शक्तिशाली विमान माना जाता है। यह विमान स्टील्थ तकनीक से लैस है। इतना ही नहीं, एफ-35 में वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग की क्षमता भी है। एफ-35 दुनिया के सबसे महंगे लड़ाकू विमानों में से एक है। इसकी एक यूनिट की कीमत 98.22 मिलियन डॉलर से शुरू होती है, जो मोडिफिकेशन के साथ कई गुना तक बढ़ सकती है। अब हाल में एक तस्वीर जारी हुई है जिसमें एफ-35 लड़ाकू विमान को भूमध्य सागर की गहराइयों में आराम फरमाते देखा गया है। यह तस्वीर पानी के नीचे की गतिविधियों का पता लगाने वाले उपकरण सोनार से ली गई है। तस्वीर जारी होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जिस विमान को हवा में उड़ना चाहिए, वो समुद्र की गहराइयों में क्यों पड़ा हुआ है।
दो साल पहले हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
रिपोर्ट के मुताबिक, भूमध्य सागर में डूबा दिख रहा एफ-35 लड़ाकू विमान अमेरिका का न होकर ब्रिटेन का है। इस विमान को ब्रिटिश नौसेना ऑपरेट करती थी। यह विमान 2021 में विमानवाहक पोत एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ से उड़ान भरने के प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। एफ-35 की यह तस्वीर भी तभी की है, जिसे दो साल बाद जारी किया गया है। दुर्घटना के चंद दिनों बाद ही इस विमान के मलबे को पानी से बाहर निकाल लिया गया था, ताकि इसका सीक्रेट किसी और के हाथ न लग सके।
रिपोर्ट में लिखा 'रेड गियर' क्या है
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने दुर्घटना पर प्रकाश डालते हुए 148 पन्नों की एक व्यापक रिपोर्ट जारी की, जिसने अपनी पहली ऑपरेशनल तैनाती के दौरान एयरक्राफ्ट कैरियर पर सुरक्षा और सुरक्षा के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं। रिपोर्ट में दुर्घटना से पहले की घटनाओं की एक सीरीज का जिक्र है, जो 'रेड गियर' नाम के एक महत्पूर्ण कंपोनेंट पर आधारित है। यह एफ-35 लड़ाकू विमान और इसके एडवांस फीचर को संभावित जासूसी से बचाने के लिए डिजाइन किया गया एक सुरक्षात्मक उपकरण है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…