Select Date:

सिंगापुर में क्यों चल रहा मौत का खेल 8 दिनों में दी गई तीसरी फांसी, 19 साल की लड़की को भी लटकाया

Updated on 04-08-2023 02:57 PM
सिंगापुरी सिटी : सिंगापुर ने 54 ग्राम हेरोइन की तस्करी के आरोप में एक कैदी को फांसी दे दी है। यह पिछले आठ दिनों में दी गई तीसरी मौत की सजा है। यह सिंगापुर की मृत्युदंड नीतियों में एक चिंताजनक बढ़ोतरी को दिखाता है। इस तरह की सजाओं को रोकने की कई मांगों के बावजूद हालिया मृत्युदंड दिया गया। कुछ दिनों पहले ही 19 वर्षों में पहली बार किसी महिला को फांसी दिए जाने की घटना सामने आई थी। 39 साल के मोहम्मद शालेह अब्दुल लतीफ को गुरुवार को सिंगापुर सिटी की चांगी जेल में फांसी दे दी गई। देश के सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने कहा कि उसे कानून के तहत उचित सजा दी गई।

ब्यूरो ने कहा कि तस्करी की गई हेरोइन की मात्रा- 1.9 औंस या 53.86 ग्राम- 'एक हफ्ते के लिए लगभग 640 नशेड़ियों के लिए पर्याप्त थी'। शख्स को 2016 में गिरफ्तार किया गया था जब वह डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। 2019 में उसे मौत की सजा सुनाई गई थी और उसकी अपील पिछले साल खारिज कर दी गई। हालांकि अब्दुल सिर्फ एक डिलीवरी ड्राइवर थे लेकिन कोर्ट ने कहा कि उन्हें प्रोसेक्यूटर्स के साथ सहयोग नहीं करने के लिए मौत की सजा दी गई थी।

पिछले साल से अब तक 16वीं फांसी

सिंगापुर के कानूनों के तहत, जिनमें ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान है, 500 ग्राम (17.6 औंस) कैनेबीज (भांग) और 15 ग्राम (0.5 औंस) हेरोइन से अधिक की तस्करी के लिए किसी को भी मौत की सजा दी जा सकती है। गुरुवार सुबह की फांसी इस साल सिंगापुर में इस तरह की पांचवीं सजा है। यह पिछले साल मार्च में कोविड महामारी के कारण दो साल बाद दोबारा शुरू हुए मृत्युदंड के बाद ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 16वीं फांसी है। 2020 में कोविड महामारी के दौरान फांसी की सजा पर रोक लगा दी गई थी।

ड्रग से जुड़े अपराध 'सबसे गंभीर'

2022 में सिंगापुर ने एक बौद्धिक रूप से अक्षम और मानसिक रूप से बीमार शख्स नागेंथ्रान धर्मलिंगम को फांसी देकर दोबारा अपने कठोर कानून की शुरुआत की। जीरो-टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए, सिंगापुर नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों को 'सबसे गंभीर अपराध' मानता है। प्रशासन का दावा है कि मृत्युदंड ड्रग्स तस्करी को रोक सकता है और 'ज्यादातर नागरिक मृत्युदंड का समर्थन करते हैं'। हालांकि देश के कार्यकर्ता और वकील इस दावे पर सवाल उठाते हैं।

19 साल की लड़की को भी फांसी

सिंगापुर में पिछले हफ्ते दो अन्य नागरिकों को 31 ग्राम और 50 ग्राम हेरोइन की तस्करी के लिए फांसी दी गई थी। इसमें फांसी की सजा पाने वाली पहली महिला भी शामिल थी जिसकी उम्र 19 साल थी। मानवाधिकार समूहों, अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ताओं और संयुक्त राष्ट्र ने इन सजाओं की कड़ी निंदा की है। लेकिन सिंगापुर के अधिकारियों ने दावा किया है कि मृत्युदंड से नशीली दवाओं की मांग और आपूर्ति को रोकने में मदद मिली है। इसके ठीक विपरीत पड़ोसी देश थाईलैंड ने भांग को वैध कर दिया है, और मलेशिया इस साल तक मृत्युदंड नियम को खत्म करने पर विचार कर रहा है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
 06 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
 06 May 2025
भारत ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब पर बने सियाल और बगलिहार बांध के गेट बंद कर दिए हैं। इसके चलते पाकिस्तान जाने वाला चिनाब का पानी रुक गया है और वाटर…
 06 May 2025
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
 03 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
 03 May 2025
अमेरिका ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत सऊदी अरब को 1,000…
 03 May 2025
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
 03 May 2025
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
Advertisement