चंडीगढ़ । किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को लेकर कहा, जहां एक की झू्ठ बोलने की आदत है, वहीं दूसरे ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए हिंसा का सहारा लिया। आम आदमी पार्टी और भाजपा के सीएम पर हमला बोलते हुए पंजाब के सीएम ने कहा, 'केजरीवाल को झूठ बोलने की आदत है जबकि खट्टर को पिटाई करने की (उनका आशय हरियाणा सरकार की ओर से किसानों पर किए गए बल प्रयोग से था)। '
हरियाणा के सीएम पर निशाना साधते हुए अमरिंदर ने कहा, खट्टर की पुलिस ने दिल्ली पहुंचने के लिए हरियाणा से गुजरने के दौरान बुजुर्ग किसानों को भी नहीं बख्शा।
कैप्टन अमरिंदर ने केजरीवाल को ऐसा साथी बताया जिसे झूठ बोलने की आदत है। उन्होंने दिल्ली के सीएम पर अपने शब्दों को 'तोड़ने-मरोड़ने' का आरोप लगाया। उन्होंने केजरीवाल से यह स्पष्ट करने को कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र के किसान कानून को नोटिफाई (अधिसूचित) क्यों किया था। पंजाब के सीएम ने कहा कि जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विपक्ष शासित राज्यों ने केंद्र के कानूनों के खिलाफ संशोधन बिल पारित किए, तब केजरीवाल ने ऐसा करने के लिए दिल्ली विधानसभा का सेशन क्यों नहीं बुलाया?
गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल और अमरिंदर एक-दूसरे पर निशाना साध चुके हैं। केजरीवाल ने अमरिंदर पर हमला बोलते हुए उन पर बीजेपी से हाथ मिलाने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने कहा था कि अमरिंदर इस बात से दुखी है कि आप सरकार ने दिल्ली के 9 स्टेडियमों को ओपन जेल में बदलने के पुलिस के आग्रह का स्वीकार नहीं किया।