पाकिस्तान से सिंध वापस क्यों नहीं ले सकते... योगी आदित्यनाथ के बयान पर पाकिस्तानी सरकार आगबबूला, उगला जहर
Updated on
10-10-2023 01:15 PM
इस्लामाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर राम जन्मभूमि को 500 साल बाद वापस लिया जा सकता है, तो कोई कारण नहीं कि हम सिंध को वापस नहीं ले सकते। सिंध का इलाका पाकिस्तान में हैं। सीएम योगी के इस बयान के बाद अब पाकिस्तान को मिर्ची लगी है। पाकिस्तान ने अब इसपर रिएक्शन दिया है। पाकिस्तान ने सीएम योगी की टिप्पणी को 'गैर-जिम्मेदाराना' बताया है। इसके साथ कहा कि उनकी टिप्पणी अखंड भारत के दावे से प्रेरित है।
सीएम योगी के बयान पर पाकिस्तान के विदेश ऑफिस ने रिएक्शन दिया। विदेश ऑफिस की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने एक बयान में कहा, 'हम लखनऊ में राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन में भारत के सत्तारूढ़ दल के प्रमुख सदस्य और यूपी के मुख्यमंत्री की गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों की निंदा करते हैं।' इसके अलावा सीएम योगी को कट्टर हिंदुत्व विचारधारा मानने वाला बताया। पाकिस्तान ने इसके आगे श्रीराम जन्मभूमि को लेकर कहा कि यह जगह वास्तव में बाबरी मस्जिद की जगह थी।
'अखंड भारत का दावा'
भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद विवादित जगह को हिंदू पक्ष को दिया था। पाकिस्तान ने कहा कि यह अखंड भारत के दावे से प्रेरित है। पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा, 'ये टिप्पणी एक संशोधनवादी और विस्तारवादी मानसिकता दिखाता है।' उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत इस तरह के विचारों को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अपने पड़ोसियों से विवाद खत्म करना चाहिए।
अखंड भारत से चिढ़ता है पाकिस्तान
भारत की नई संसद में दीवार पर अखंड भारत बना हुआ था। इसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश और भारत का हिस्सा दिखाया गया था। जिसे लेकर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी। तब भी मुमताज जहरा बलोच ने कहा था कि यह भारत के अखंड भारत के सपने को दिखाता है। हालांकि इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इसे समझ पाने की क्षमता पाकिस्तान में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सम्राट अशोक के समय का नक्शा है।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…