चीन के बाद तुर्की पर चला भारत का हथौड़ा, पाकिस्तान के सपोर्ट में फर्जी खबरें दे रहे TRT चैनल पर बैन, सामानों का बहिष्कार भी तेज
Updated on
14-05-2025 01:48 PM
अंकारा/नई दिल्ली: पाकिस्तान के मददगारों के खिलाफ भारत ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के दो भोंपू ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बाद अब टीआरटी वर्ल्ड के एक्स अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है। टीआरटी वर्ल्ड, तुर्की का ब्रॉडकास्टर है, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहा था। तुर्की और चीन के ब्रॉडकास्टर लगातार भारत के खिलाफ फर्जी खबरें और भ्रामक जानकारियां फैला रहे थे। इसके अलावा तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यर एर्दोगन ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत को संकेतों में चेतावनी देने की कोशिश की थी। जिसके बाद भारत ने तुर्की के लीडिंग ब्रॉडकास्टर के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया गया है।
भारत में पहले से ही पाकिस्तान की मदद करने को लेकर तुर्की का बायकॉट करने का अभियान जोरों पर है। भारत के लोगों ने तुर्की और अजरबैजान की यात्रा का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। कई टूरिस्ट कंपनियों ने भी देशहित की भावना को आगे रखते हुए तुर्की और अजरबैजान की बुकिंग को कैंसिल करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जब लगने लगा कि भारत कोई सख्त एक्शन लेने वाला है, उसके बाद से ही तुर्की ने पाकिस्तान की मदद करनी शुरू कर दी थी।
तुर्की के खिलाफ भारतीयों में गुस्सा पाकिस्तान की मदद करने के लिए तुर्की ने अपने एक युद्धपोत को कराची बंदरगाह भेज दिया था। जबकि ऐसी रिपोर्ट है कि तुर्की ने 6 एयरक्राफ्ट में ड्रोन और अन्य हथियार भरकर पाकिस्तान भेजे थे। इनका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए हमास स्टाइल में इस्तेमाल किया था। लेकिन तुर्की के सारे ड्रोन नाकाम हो गये। इसके अलावा अजरबैजान ने भी खुलकर पाकिस्तान का समर्थन करने की घोषणा की थी। इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने बुधवार को पाकिस्तान के लिए "भाईचारा" शब्द का इस्तेमाल करते हुए समर्थन का इजहार किया। उन्होंने कहा कि अंकारा "अच्छे और बुरे दोनों समय में आपके साथ खड़ा रहेगा"। उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक्स पर पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के लिए "मजबूत समर्थन और अटूट एकजुटता" के लिए एर्दोगन को धन्यवाद दिया था।जिसके बाद ट्रैवल प्लैटफॉर्म EaseMyTrip ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से कहा गया है कि वे तुर्की और अजरबैजान की यात्रा तभी करें जब बहुत जरूरी हो। इसके संस्थापक और अध्यक्ष निशांत पिट्टी ने कहा कि, "पहलगाम हमले औरभारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद, यात्रियों से सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है। चूंकि तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान के लिए समर्थन दिखाया है, इसलिए हम दृढ़ता से सलाह देते हैं कि वे केवल तभी जाएं जब बहुत जरूरी हो।" इसके अलावा इक्सिगो ने तुर्की, चीन और अजरबैजान के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है। इक्सिगो के सीईओ आलोक बाजपेयी ने दिप्रिंट की एक रिपोर्ट में कहा है कि "इस समय सभी भारतीयों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हमने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग को निलंबित कर दिया है। हमारी प्रतिबद्धता जिम्मेदारी से और अपने देश के व्यापक हितों के साथ तालमेल बिठाते हुए काम करने की है, साथ ही भारतीय यात्रियों के विश्वास, सुरक्षा और हितों को प्राथमिकता देना है। खून और बुकिंग एक साथ नहीं बह सकते।"
वॉशिंगटन: भारत ने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में संवेदनशील परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई थी। लेकिन…
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई है, उसकी रिपोर्ट अब आ गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हमलों में पाकिस्तान के…
बीजिंग/नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान की मदद करने वाले चीन के खिलाफ पहला बड़ा एक्शन लिया है। भारत सरकार ने प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया…
येरेवान: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाने वाला आकाश एयर डिफेंस सिस्टम से अब पाकिस्तान और तुर्की के जिगरी दोस्त अजरबैजान की नींद उड़ गई है। नगर्नो…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक हिंदू लड़की ने इतिहास रच दिया है। 25 साल की कशिश चौधरी को सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) के पद पर नियुक्त किया है। वह इस…
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई और भारत का मिशन कितना कामयाब रहा है, धीरे धीरे इसको लेकर इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स एनालिसिस करने लगे हैं। पाकिस्तान ने सीजफायर के बाद…
वॉशिंगटन: वाइट हाउस कवर करने वाले पाकिस्तान के पत्रकार की कोशिश हर वक्त अमेरिका से भारत के खिलाफ बयान दिलवाने की होती है। पाकिस्तानी पत्रकार शायद ही कभी पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों…
रियाद: अमेरिका और खाड़ी के प्रमुख मुस्लिम देश सऊदी अरब के बीच इतिहास का सबसे बड़ा हथियार सौदा हुआ है। इसके तहत अमेरिका सऊदी अरब को 124 अरब डॉलर के हथियार…
अंकारा/नई दिल्ली: पाकिस्तान के मददगारों के खिलाफ भारत ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के दो भोंपू ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बाद अब टीआरटी…