तुर्की के सैन्य एक्सपर्ट ने मानी ताकत
अजरबैजान की मीडिया से बातचीत में तुर्की के अजरबैजान में पूर्व डिफेंस अताशे रिटायर ब्रिगेडियर जनरल यूसेल कराउज ने कहा कि आकाश सिस्टम तकनीकी रूप से एक रक्षात्मक हथियार है। इससे हवाई क्षेत्र की रक्षा की जा सकती है। इससे करीब 2000 किमी के इलाके की निगरानी की जा सकती है। इससे आर्मेनिया आसानी से अपने इलाके की किसी हमले से रक्षा कर पाएगा। इससे उसका एयर डिफेंस मजबूत होगा। वहीं अजरबैजान की मीडिया ने आरोप लगाया है कि इस भारतीय कवच के जरिए आर्मेनिया शांति वार्ता में समय बिता रहा है और अपनी सैन्य तैयारी को मजबूत कर रहा है। यूसेल ने कहा कि यह आकाश सिस्टम शॉर्ट टर्म में आर्मेनिया के लिए हवा और जमीनी लड़ाई में काफी मददगार साबित होगा। भविष्य में हवा और जमीन पर ही लड़ाई होनी है।