निज्जर पर कनाडा को इनपुट देने वाला कौन क्या अमेरिका खेल रहा भारत से डबल गेम
Updated on
23-09-2023 04:12 PM
ओटावा: कनाडा ने आरोप लगाया है कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ है। इसके बाद लगातार कनाडा पर इससे जुड़े सबूत देने के दबाव बढ़ रहा है। ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें कहा गया कि कनाडा के पास भारतीय अधिकारियों के कम्युनिकेशन से जुड़े सबूत हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फाइव आइस (Five Eyes) संगठन के एक सदस्य ने इससे जुड़ी जानकारी दी है। ऐसी अटकलें हैं कि यह जानकारी देने वाला अमेरिका है। फाइव आईज अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का एक खुफिया संगठन है।
कनाडा की मीडिया में यह रिपोर्ट सामने आई कि उनके पास सिग्नल इंटेलिजेंस है। इसमें कनाडा में मौजूद भारतीय अधिकारियों के संचार से जुड़े सबूत होने की बात कही गई है, जिसके कारण यह भी माना जा रहा है कि इन अधिकारियों की जासूसी कराई गई। हो सकता है कि उनके मोबाइल, ईमेल या लैपटॉप को हैक किया गया। भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। इसके साथ ही कहा है कि कनाडा ने अभी तक कोई सबूत नहीं दिया।
कनाडा ने न माना, न इनकार किया
ट्रूडो ने भी इसे सिर्फ आरोप बताया है। शुक्रवार को UNGA में शामिल के बाद जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने यह बातें बेहद गंभीरता से कही हैं। मीडिया में फाइव आईज के रिपोर्ट की खुफिया जानकारी लीक हुई है। इसके बारे में कनाडा की सरकार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। खुफिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर डिप्टी प्रधान मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा कि वह जांच और अपने फाइव आईज सदस्यों के प्रति कनाडा के दायित्वों को जोखिम में डाले बिना टिप्पणी नहीं कर सकती हैं। सीधे तौर पर उन्होंने न इससे इनकार किया और न ही इसे माना।
भारत को दिए हैं सबूत
डिप्टी पीएम ने सबूतों को लेकर कहा कि खुफिया बातचीत कॉन्फिडेंस में होती है। इसी पर सारी साझेदारी निर्भर करती है। इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश ने कई हफ्ते पहले आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों से जुड़े सबूत भारत के साथ साझा किए हैं। उन्होंने कहा, 'हम भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम करने के लिए तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि वह हमारे साथ जुड़ेंगे ताकि इस गंभी मामले की तह तक पहुंचा जा सके।'
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…