इस्लामाबाद: यूक्रेन को करोड़ों डॉलर के हथियार बेचकर और रूस से सस्ता तेल तथा गेहूं लेकर दोहरा फायदा हासिल करने की कोशिश में लगा पाकिस्तान आखिरकार अपने ही जाल में फंस गया है। दरअसल, पाकिस्तान के दौरे पर आए यूक्रेन के विदेश मंत्री दमयत्रो कुलेबा नाराज न हो जाएं, इसके लिए बिलावल के विदेश मंत्रालय ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के रूसी पत्रकार को प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर कर दिया। पाकिस्तान सरकार का यह फैसला रूस को काफी नागवार गुजरा और उसने इस पर नाराजगी जताते हुए सफाई मांग ली। रूस के सख्त रूख के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय सफाई दे रहा है।